उत्‍तराखंड में हुआ बड़ा सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरने से 36 की मौत, 27 घायल

उत्‍तराखंड में बड़ा हादसा
दुर्घटनाग्रस्‍त बस व मौके पर जुटी भीड़।

आरयू वेब टीम। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है। यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई, जिससे चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में 36 यात्रियों की मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची राहत बचाव टीम ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे  में 27 यात्री घायल भी हुए हैं, जिनकों अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि जब बस गिरी, उसके बाद कुछ यात्री खुद से ही घायल अवस्था में बस से बाहर निकल आए। इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद लोगों को जानकारी दी, जिसके बाद आनन-फानन में गांव वालों ने पुलिस को सूचित कर खुद से बचाव कार्य शुरू कर दिया था। बस पर चढ़कर खिड़की और दरवाजे से घायलों व मृतकों को निकालने में जुट गए, हालांकि इस बीच पुलिस के साथ-साथ राहत दल भी मौके पर पहुंच गया। राहत बचाव टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें- यूपी से तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस खाई में गिरी, 21 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, 69 घायल

इस हादसे में 36 यात्रियों के मौत की पुष्टि की गई है, जबकि 27 यात्री घायल है, इनमें से 15 लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर में रेफर किया गया है। माना जा रहा है कि मौत का आकंड़ा और बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें- UP: तेज रफ्तार ट्रक-DCM में भीषण टक्कर, दोनों ड्राइवर समेत तीन की मौत