आरयू वेब टीम।
उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर सपा-बसपा समेत तमाम विरोधी दल जहां योगी सरकार को सड़क से सदन तक में घेरने में लगे हुए हैं। वहीं अब यूपी की पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए हवन का सहारा लिया है। गाजियाबाद जिले के मोदीनगर थाने में शनिवार को भाजपा नेताओं के साथ हवन कराया है। हवन की वजह इलाके में बढ़ते आपारधिक घटनाओं को बताया गया। हालांकि इस मामले में फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।
हवन दौरान बढ़ते अपराधों की रोकथाम की कामना की गई। हवन में आए पुजारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि नेता पुलिस ने मिलकर थाने में हवन कराया है और इस हवन कराने से मोदीनगर इलाके में होने वाले अपराधों में कमी आएगी।
यह भी पढ़ें- बोले अखिलेश प्रदेश की कानून व्यवस्था बद से बदतर, पुलिस BJP नेताओं को खुश करने में लगी
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को लगा थाने के ग्रह ठीक नहीं है जिसकी शांति का उपाय किया जाना चाहिए वर्दी पर कोई आंच न आए इसके लिए भाजपा के नेताओ को हवन में आमंत्रित किया गया। इस हवन के बारे में पुलिस से जानने का प्रयास किया गया मगर वो तो कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। मगर भाजपा के स्थानीय नेता ने मीडिया से हवन करने के सारे कारण बताया दिए।
मालूम हो कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद से पिछले कुछ समय मे मोदीनगर में हत्या अपहरण चोरी की बड़ी वारदातों से प्रदेश चर्चा में आ गया। ऐसे ही एक कांड के बाद मोदीनगर का पूरा थाना भी सस्पेंड हो गया था, लेकिन थाना इंचार्ज बदले मगर वो भी अपराधों पर अंकुश लगाने में असफल रहे। जिसके बाद एक और हत्या हुई उन्हें भी थाने से हटा दिया गया।
यह भी पढ़ें- मायावती का कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर हमला, कहा सूबे में मचा है जंगलराज