लगातार दूसरे दिन अमेरिका का इराक में हवाई हमला, छह की मौत

इराक में हवाई हमला

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। बगदाद एयरपोर्ट पर हमला कर जनरल कासिम सुलेमानी को मारने के बाद अमेरिका ने इराक में लगातार दूसरे दिन हवाई हमला किया है। उत्तरी बगदाद में ताजी रोड के पास शनिवार सुबह (भारतीय समयानुसार) किए गए हमले में छह लोग मारे गए हैं। यह सड़क उस तरफ जाती है जहां पर गैर अमेरिकी सेनाओं का बेस है।

लगातार दूसरे दिन के हवाई हमले के बाद इराक के सरकारी अधिकारियों का कहना है कि हमले में दो कारों को निशाना बनाया, जिसमें ईरान समर्थित लड़ाके सवार थे। अधिकारियों के मुताबिक इस हमले में हशद-अल-साबी के छह लड़ाके मारे गए, हालांकि हमले में मारे गए लोगों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें- बगदाद: अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अमेरिकी हवाई हमला, शीर्ष ईरान-इराक कमांडर समेत आठ की मौत

इराक की स्‍थानीय मीडिया के अनुसार अमेरिका ने ये हमला इराक के हशद-अल-साबी के कमांडर के काफिले को निशाना बनाकर किया था, उसमें उसका कोई सीनियर कमांडर मौजूद नहीं था। इसमें छह लोगों के मारे जाने की खबर है। इराक के सरकारी टीवी ने हमले की पुष्टि की और कहा कि बगदाद के उत्तर में स्थित ताजी रोड के पास ये हमला हुआ है।

वहीं समाचार एजेंसी अल जजीरा ने बताया है कि हमले में छह लोग मारे गए, इसमें कुछ डॉक्टर शामिल थे। वहीं, रॉयटर्स ने कहा है कि हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। जिस ताजी रोड के पास हमला हुआ है वो सड़क जिस ओर जाती है उसके कुछ ही दूर पर ब्रिटेन और इटली की सेनाओं का डेरा है।

यह भी पढ़ें- अमेरिका के साउथ डकोटा में प्लेन क्रैश, दो मासूमों समेत नौ की मौत