पूर्व मुख्‍यमंत्री अजित जोगी के बेटे अमित को छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ पुलिस
अमित जोगी। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के पुत्र अमित जोगी की परेशानियां बढ़ने लगी है। मंगलवार सुबह अमित जोगी को उनके बिलासपुर निवास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि ये गिरफ्तारी फर्जी प्रमाणपत्र मामले को लेकर हुई है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जोगी पर नागरिकता को लेकर गलत सूचना देने का आरोप है। पुलिस में शिकायत के बाद यह गिरफ्तारी की गई। पुलिस अमित जोगी को गैरोला लेकर जाएगी, जहां अदालत के सामने उनकी पेशी होगी।

दरअसल, 2013 के राज्य विधानसभा चुनाव में मरवाही निर्वाचन क्षेत्र में उनके खिलाफ बीजेपी की उम्मीदवार रहीं समीरा पैकरा ने एक मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं एक दिन पहले बिलासपुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष समीरा पैकरा ने सोमवार को अमित जोगी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था।

यह भी पढ़ें- ED ने बैंकिंग फ्रॉड मामले में कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को किया गिरफ्तार

पैकरा ने अपनी शिकायत में कहा कि अमित जोगी ने कथित तौर पर 2013 के चुनावों के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल करते समय अपने जन्म स्थान के बारे में गलत जानकारी दी। समीरा पैकरा ने शिकायत दर्ज कराई कि अमित जोगी ने चुनाव के दौरान दिए गए शपथपत्र में अपना जन्म वर्ष 1978 में ग्राम सारबहरा गौरेला में होना बताया है, जबकि उनका जन्म वर्ष 1977 में डगलास नामक स्थान टैक्सास, अमेरिका में हुआ है।

यह भी पढ़ें- चिदंबरम की गिरफ्तारी पर मोदी सरकार पर बरसी कांग्रेस, कहा दिनदहाड़े हुई लोकतंत्र की हत्या

वहीं इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया, “लगभग छह महीने तक जांच के बाद अमित जोगी को बिलासपुर के मरवाही से गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ इस साल फरवरी में गौरेला पुलिस थाने में एफआइआर दर्ज की गई थी।

यहां बाते चलें कि समीरा पैकरा ने जोगी की जाति और उनके जन्म स्थान के संबंध में हाई कोर्ट में चुनाव याचिका दायर की थी। हाई कोर्ट ने इस साल जनवरी में छत्तीसगढ़ की तत्कालीन विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने का हवाला देते हुए याचिका खारिज दी थी। जिसके बाद भाजपा नेता ने जोगी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप कांड: भाजपा मुख्यालय घेरने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार