आरयू वेब टीम। गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले शनिवार सुबह पुलिस को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो के विमान में बम होने की खबर मिली। जिसने पुलिस के हाथ-पांव फुला दिए। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस इसकी जांच में जुट गई। हालांकि बम की खबर के झूठी निकलने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस को अपनी जांच में पता चला कि एक सनकी प्रेमी द्वारा ये झूठी कॉल की गई थी।
मीडिया को जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सनकी प्रेमी हैदराबाद से चेन्नई की यात्रा कर रहा था और उसने एयरपोर्ट पर बम के बारे में झूठी जानकारी दी। डीसीपी (शमशाबाद) प्रकाश रेड्डी ने कहा कि हमने मामले की जांच की और पाया कि ये सूचना फर्जी थी। हैदराबाद से सभी उड़ाने सामान्य रूप से चल रही हैं।
गौरतलब है कि मई के महीने में हैदराबाद पुलिस को ऐसी ही फर्जी कॉल आई थी। इसमें मालकगिरी के राचकोंड के साईं राम थिएटर में बम की सूचना दी गई थी, जो भी अफवाह थी। पिछले साल उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और तत्कालीन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के दौरे से पहले चेन्नई एयरपोर्ट को बम धमाके की धमकी मिलने के बाद हाई अलर्ट पर रखा गया था।