असम दौरे पर पहुंचे अमित शाह का राहुल गांधी पर हमला, ‘जरा भी शर्म हो तो मांग लें माफी’

गृह मंत्री
रैली को संबोधित करते गृह मंत्री।

आरयू वेब टीम। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम के गुवाहाटी में आयोजित एक रैली के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है। अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी के मंच से पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। राहुल गांधी में जरा भी शर्म हो तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान मंच से पीएम मोदी के लिए जिस तरह की भाषा का उपयोग किया गया, वह बेहद आपत्तिजनक और निंदनीय है। साथ ही कहा कि “प्रधानमंत्री की माता जी ने आजीवन संघर्ष किया और अपने बच्चों को उच्च संस्कार दिए, उन्हीं संस्कारों ने नरेंद्र मोदी को विश्व नेता बनाया. ऐसी महिला के लिए अपशब्द कहना सिर्फ अमर्यादित ही नहीं, बल्कि घोर अपमानजनक है।”

यह भी पढ़ें- वोटर अधिकार यात्रा के बीच राहुल-तेजस्वी ने की प्रेसवार्ता, चुनाव आयोग की विश्‍वसनीयता पर उठाए सवाल

गृह मंत्री ने राहुल गांधी से अपील की कि यदि उनमें थोड़ी भी शर्म बची है, तो उन्हें न केवल पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां से, बल्कि पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी गर्त की राजनीति कर रहे हैं।

गौरतलब है कि अपने असम दौरे के दौरान अमित शाह ने गुवाहाटी स्थित राजभवन की नवनिर्मित ब्रह्मपुत्र इकाई का भव्य उद्घाटन किया। साथ ही मंदिर में पूजा-अर्चना की, गौ पूजन किया और सिंदूर का पौधा भी रोपा। इसके अलावा शाह ने डेरगांव में स्थापित ‘राष्ट्रीय साइबर फॉरेंसिक प्रयोगशाला उत्तर पूर्व’ का वर्चुअल उद्घाटन किया।

वहीं आईटीबीपी, एसएसबी और असम राइफल्स की विभिन्न विकास परियोजनाओं जैसे आवासीय परिसरों, बैरकों और अस्पतालों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर असम के राज्यपाल लक्ष्मी प्रसाद आचार्य और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने शाह का गर्मजोशी से स्वागत किया।

यह भी पढ़ें- विपक्ष पर निशाना साध अमित शाह ने कहा, सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए सदन की कार्रवाई रोकना ठीक नहीं