आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन का गृह मंत्री अमित शाह को हनुमान बताने को लेकर लोगों की नाराजगी सामने आ रही है। पूर्व आइपीएस अफसर व आजाद अधिकार सेना (एएएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने इस मामले में अभिनेता वरुण धवन को लीगन नोटिस भेजते हुए सवाल पूछा है।
एएएस की नेता व अधिवक्ता नूतन ठाकुर के माध्यम से भेजे अपने लीगल नोटिस में पूर्व आइपीएस ने कहा कि खुद पर पूरा नियंत्रण रखना और भौतिक चीजों से पूरी तरह परे ब्रह्मचारी का जीवन जीना भगवान हनुमान की प्राथमिक अनिवार्य विशेषता है। इसके विपरीत अमित शाह के संबंध में उपलब्ध तथ्य इन बुनियादी विशेषताओं से मेल कहीं भी मेल खाते नहीं दिखते हैं।
अमिताभ ठाकुर ने इस मामले को आपत्तिजनक और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताते हुए वरुण धवन से नोटिस के सात दिनों के अंदर इसके लिए माफी मांगने या इस संबंध में स्थिति स्पष्ट करने की बात कही है।
नाराज हनुमान भक्त दे रहें भाजपा में शामिल होने की सलाह
बताते चलें कि कल एक निजी कार्यक्रम में वरुण धवन ने अमित शाह को हनुमान बता दिया था। वरुण की इस हरकत के बाद हनुमान भक्तों में खासा रोष है। सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर नाराजगी जाहिर की जा रही कुछ लोग जहां वरुण को भाजपा में शामिल होने की सलाह दे रहें। वहीं कुछ का यह भी मानना है कि वरुण ने अमित शाह से अपना कोई काम निकलवाने के लिए उनकी चापलूसी की है। वहीं अभी इस बारे में बॉलीवुड एक्टर की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।