लगातार चौथे कार्यवाहक DGP की नियुक्ति पर पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने जताई आपत्ति, की ये मांग

आजाद अधिकार सेना
अमिताभ ठाकुर। (फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी में लगातार चौथी बार कार्यवाहक डीजीपी बनाए जाने पर पूर्व आइपीएस व आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कड़ी आपत्ति जताई है। साथ ही इस संबंध में गृह मंत्री भारत सरकार और यूपी के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर 15 दिनों में नियमित डीजीपी नियुक्त किए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- एकाएक हटाए गए यूपी के DGP मुकुल गोयल, लगे सरकारी आरोप

अपने पत्र में अमिताभ ठाकुर ने कहा कि 11 मई 2022 को तत्कालीन डीजीपी मुकुल गोयल को अचानक हटाने के बाद प्रदेश सरकार ने डीएस चौहान, आरके विश्‍वकर्मा, विजय कुमार के बाद अब प्रशांत कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाया है। जो सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का खुला उल्लंघन है।

यह भी पढ़ें- अब प्रशांत कुमार बनाए गए उत्‍तर प्रदेश के कार्यवाहक DGP

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जान-बूझकर कठपुतली डीजीपी रखने के लिए नियमित की जगह कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त कर रही है। साथ ही वह जानती है कि अभी भी कानूनन सर्वाधिक उपयुक्त डीजीपी मुकुल गोयल है जिन्हे वह रखना नहीं चाहती। अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि यदि 15 दिनों में नियमित डीजीपी की तैनाती नहीं होती है तो आजाद अधिकार सेना इस प्रकरण को कोर्ट ले जाएगी।

यह भी पढ़ें- यूपी के पूर्व कार्यवाहक DGP डीएस चौहान को अब मिली उत्‍तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक की जिम्‍मेदारी