ऑपरेशन सिंदूर के बाद फेक न्‍यूज चलाने वाले चैनलों पर हुए पूर्व IPS नाराज, कोतवाली में तहरीर दे की मुकदमा दर्ज करने की मांग

अमिताभ ठाकुर
मीडिया को जानकारी देते अमिताभ ठाकुर।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने ऑपरेशन सिंदूर के क्रम में घट रही तमाम घटनाओं के संबंध में हो रही रिपोर्टिंग पर सवाल उठाएं है। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक न्‍यूज चैनल द्वारा लगातार भ्रामक, असत्य और आधारहीन समाचार प्रसारित किए जाने के संबंध में थाना गोमतीनगर, लखनऊ में प्रार्थना पत्र देकर तत्काल एफआइआर दर्ज किए जाने की मांग की है।

अमिताभ ठाकुर ने अपनी शिकायत में कहा है कि जिस प्रकार से इलेक्ट्रॉनिक चैनलों द्वारा बिना किसी आधार के कई प्रकार की फेक न्यूज प्रसारित किए जा रहे हैं, वह निश्चित रूप से घोर चिंता का विषय है तथा पूरी तरह से देशहित के विरुद्ध है। आजाद अधिकार सेना के मुखिया ने इन्हें प्रथमदृष्टया भारतीय न्याय संहिता की धारा 152, 223 तथा 353 में दंडनीय अपराध बताया है और तत्काल कार्यवाही की मांग की है।

यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर के बाद DGP ने यूपी में घोषित किया रेड अलर्ट

साथ ही अमिताभ ठाकुर ने सूचना और प्रसारण मंत्री को पत्र लिखकर इस प्रकार के फेक न्यूज चलाने वाले चैनलों के लाइसेंस को तत्काल निरस्त करने और उन पर भारी पेनल्टी लगाए जाने और सभी चैनलों तथा मीडिया ग्रुप को फेक न्यूज के संबंध में और अधिक स्पष्ट निर्देश निर्गत किए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- निशिकांत दुबे के खिलाफ अमिताभ ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, CJI पर की थी गृहयुद्ध वाली टिप्पणी