अमूल के बाद अब पराग ने बढ़ाया दूध का दाम

पराग ने बढ़ाया दाम

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अमूल के बाद अब पराग ने भी लखनऊ में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। पराग गोल्ड का एक लीटर का पैकेट अब 66 के बजाय 68 रुपये, पराग टोंड 54 के बजाय 56 रुपये का मिलेगा। बढ़ी हुई दरें आज  शाम से लागू हो गई है। इससे पहले इसी महीने मदर डेयरी और अमूल ने भी दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया था। लोकसभा चुनाव खत्‍म होने के बाद यह फैसला लिया गया है।

पराग के महाप्रबंधक विकास बालियान ने बताया कि दूध की बढ़ी कीमतें 14 जून की शाम से ही लागू की जा रही हैं। उनका कहना है कि गर्मी के कारण दूध का उत्पादन कम हुआ है। प्रतिदिन 33000 लीटर दूध की सप्लाई पराग करता है। दरअसल मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में दो रुपये/लीटर इजाफा किया है। बढ़ी हुई कीमतें तीन जून से लागू हैं। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब फुल क्रीम मिल्क अब 68 रुपये/ लीटर और टोंड मिल्क 56 रुपये/ लीटर उपलब्ध होगा। कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे कंपनी का तर्क है कि कच्चे दूध की खरीद लागत में इजाफा होने के चलते दूध की कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ी।

दूध की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर मदर डेयरी ने दलील दी है कि पिछले कुछ महीनों में दूध की खरीद के लिए अधिक कीमत चुकाना पड़ रही थी। पूरे देश में गर्मी व लू के चलते भी दूध उत्पादन पर गहरा असर पड़ा है। कच्चे दूध की खरीद की लागत में बढ़ोतरी का जो भार कंपनी पर पड़ रहा था, उसे कम करने के लिए दूध के दामों में करीब तीन से चार प्रतिशत की बढ़ोतरी कर भार थोड़ा कम किया गया है।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव का मतदान खत्‍म होते ही अमूल ने और महंगा कर दिया दूध, बढ़ी कीमतें आज से लागू

मदर डेयरी अफसरों के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में रोजाना करीब 35 लाख लीटर दूध की सप्लाई होती है। इसके पहले पिछले साल फरवरी में दूध की कीमतें रिवाइज्ड की गई थीं। इसके बाद कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी। मदर डेयरी हर वैरिएंट के पैकेज्ड दूध की कीमतों में दो रुपये/ लीटर बढ़ोतरी की है। नई कीमतों के अनुसार फुल क्रीम मिल्क अब 68 रुपये/ लीटर, भैंस का दूध 72 रुपये और टोंड मिल्क 56 रुपये/ लीटर उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें- वित्‍त वर्ष के पहले ही दिन अमूल ने ग्राहकों को दिया झटका, दूध के दाम में फिर की बढ़ोतरी