अनंत नगर के प्‍लॉट की मांग में भारी गिरावट के बाद भी जानें एक भूखंड के लिए कितने लोगों ने किया आवेदन

एलडीए

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण की अनंत नगर (मोहान रोड) योजना के भूखंडों की मांग में भारी गिरावट आयी है। मात्र दो महीने में ही एक प्‍लॉट पर 39 की जगह आवेदकों की संख्‍या 25 तक पहुंच गयी है। हालांकि योजना में भूखंड लेने के इच्‍छुक लोगों के लिए राहत की बात है कि उन्‍हें लॉटरी के तहत प्‍लॉट मिलने की संभावना काफी बढ़ गयी है।

बता दें कि दूसरे चरण में अनंत नगर के आकाश खंड स्थित 332 भूखंडों के एलडीए ने ऑनलाइन पंजीकरण खोला था। रविवार रात 12 बजे तक रजिस्‍ट्रेशन की अवधि समाप्त होने तक 8,568 लोगों ने पंजीकरण कराया है। यानि एक प्‍लॉट के लिए करीब 25 आवेदकों की किस्‍मत के बीच मुकाबला होगा। इससे पहले आकाश खंड के ही 334 प्‍लॉट के जून में 13031 आवेदकों के बीच प्राधिकरण ने लॉटरी कराई थीं।

वहीं 8568 आवेदकों के सामने आने के बाद एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि लॉटरी के माध्यम से भूखंडों का आवंटन होगा। पंजीकृत आवेदकों का परीक्षण कराने के बाद लॉटरी की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।

मांग पर बढ़ाए थे सात दिन: सचिव

एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि अनंत नगर आवासीय योजना में भूखंडों के लिए 11, जुलाई 2025 से 10 अगस्त के बीच ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन खोला गया था। जिसे लोगों की मांग पर उपाध्यक्ष ने सात दिन के लिए बढ़ाते हुए 17 अगस्त तक कर दिया था। रविवार को पोर्टल बंद होने तक 8,568 लोगों ने पंजीकरण धनराशि जमा कर  रजिस्ट्रेशन कराया है।

डेढ़ लाख लोगों का सपना होगा साकार: ज्ञानेंद्र वर्मा

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि अनंत नगर योजना में 785 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में टाउनशिप विकसित की जा रही। जिसमें लगभग डेढ़ लाख लोगों के आशियाने का सपना साकार होगा। इसमें करीब 2100 आवासीय प्‍लॉट व 120 व्यावसायिक भूखंड काटे जाएंगे।

यह भी पढ़ें- LDA की अनंत नगर का शुभारंभ कर बोले CM योगी, जितनी देर में आई आवासीय योजना उतनी ही जल्दी मिले जनता को लाभ

जिससे लोगों को बेहतर आवासीय सुविधा के साथ व्यावसायिक सेवाओं का लाभ योजना में ही मिलेगा। इसके अलावा ग्रुप हाउसिंग के 60 भूखंडों में दस हजार से ज्‍यादा फ्लैट बनेंगे। ईडब्ल्यूएस व एलआईजी श्रेणी के पांच हजार भवनों में 25 हजार से अधिक लोगों को आवासीय सुविधा मिलेगी। योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भी भवनों का निर्माण किया जाएगा

यह भी पढ़ें- अनंत नगर के पहले निरीक्षण में DM विशाख जी. ने जाना LDA की योजना का हाल, 13 हजार आवेदकों में होगी 334 भूखंडों की लॉटरी