आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों को सफलता मिली है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मार गिराया है। इस आतंकी का नाम निसार खांडे बताया जा रहा है। मुठभेड़ के दौरान तीन सैनिक और नागरिक भी घायल हुए हैं। मारे गए आतंकी के पास से सुरक्षाबलों ने हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं।
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के रिशीपोरा इलाके में हुई है। मारा गया आतंकी निसार खांडे हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा बताया जा रहा। आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया। इसी दौरान आतंकियों की तरफ से पहले फायरिंग की गई। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया।
शुरुआती गोलीबारी के दौरान सेना के तीन जवान और एक नागरिक गोली लगने से घायल हो गए। अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि घायलों को तुरंत इलाज के लिए श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने बताया कि आतंकी संगठन का आतंकवादी कमांडर एचएम निसार खांडे मारा गया है।
यह भी पढ़ें- JK: बारामूला में जैश के तीन पाकिस्तानी आतंकी ढेर, पुलिसकर्मी शहीद
मारे गए आतंकी के पास एक एके-47 राइफल, गोला-बारूद समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुआ है। सुरक्षाबल के जवान उसके बैकग्राउंड का पता लगा रहे हैं। इस घटना से पहले आतंकियों ने बेगुनाह गैर-कश्मीरी मुसलमानों को अपना निशाना बनाया था। शोपियां जिले के अगलार जैनापोरा इलाके में आतंकियों ने हैंड ग्रेनेड से किए गए हमले में दो गैर-कश्मीरी मजदूर घायल हुए थे।