आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मौसम की मार झेल रहे किसानों व लोगों की गई जान को लेकर शनिवार को उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राज्य की योगी और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने कहा कि आंधी-तूफान से जान-माल की हानि हुई है। ऐसे में सरकार खानापूर्ति करने के बजाए तत्काल सार्थक कार्रवाई करे तो बेहतर होगा।
बसपा सुप्रीमो ने आज अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों में कलरात एकबार फिर भीषण आंधी-तुफान, बारिश, ओलावृष्टि व पेड़ गिरने आदि से भारी जान-माल के हानि की खबर है। यूपी व केंद्र सरकार खासकर किसानों व आम जनता को समुचित राहत पहुंचाने के लिए कागजी खानापूर्ति करने के बजाए तत्काल सार्थक कार्रवाई करे तो बेहतर होगा।
यह भी पढ़ें- ओलावृष्टि व जलभराव से फसलों के नुकसान की सूचना 72 घंटे के अंदर टोल फ्री नंबर पर दें किसान
यहां बताते चलें कि मौसम की मार झेल रहे किसानों की अब रही सही उम्मीदों पर भी ओले पड़ गए हैं। प्रदेश में बृहस्पतिवार देर रात और शुक्रवार सुबह आंधी-बारिश और ओलावृष्टि ने फिर तबाही मचाई। बिजली, पेड़ और दीवार गिरने से जहां 33 लोगों की मौत हो गई वहीं अकेले अवध में 13 मौतें हुई हैं।
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से एक हफ्ते में ही दूसरी बार प्रकृति की मार के कारण हजारों हेक्टेयर में खड़ी फसलें तहस-नहस हो गईं। गेहूं, चना, आलू, मटर और मसूर की 60 प्रतिशत फसलें खेतों में ही बर्बाद हो गईं।