आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ में मंगलवार दोपहर अंसल एपीआइ के दफ्तर में आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की। दिल्ली से आई टीम की इस कार्रवाई से दफ्तर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान आइटी विभाग के अफसरों ने दफ्तर में मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों से पूछताछ की।
मिली जानकारी के मुताबिक आज दिन में सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र स्थित स्वॅपिंग स्क्वायर बिल्डिंग-2 में अंसल एपीआइ के दफ्तर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पहुंची। शुरू हुई इस कार्रवाई के करीब दो घंटे बाद, ईडी की टीम ने अंसल एपीआई के दफ्तर को सील कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, अंसल एपीआइ के वाईस प्रेजिडेंट राजेश राव को हिरासत में लिया गया है, हालांकि उनकी गिरफ्तारी को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि देर शाम तक नहीं हुई थीं।
दरअसल ईडी के अधिकारियों ने हरियाणा के नंबर प्लेट वाली दर्जनों गाड़ियों में दफ्तर पहुंचकर छापेमारी की। अधिकारियों ने आस-पास के इलाके को सील कर दिया और ऊपर जाने और आने वालों को रोक लिया। इस दौरान कर्मचारियों और अधिकारियों से कड़ी पूछताछ की गई। बताया जाता है कि यह कार्रवाई मुख्य रूप से अंसल एपीआइ के भ्रष्टाचार के मामलों में की जा रही है।
यह भी पढ़ें- हजारों निवेशकों से अरबों की ठगी पर सीएम योगी नाराज, कहा दर्ज कराएं अंसल ग्रुप पर FIR, दोषी अफसरों पर भी होगी कार्रवाई
मालूम हो कि अंसल एपीआइ के खिलाफ लगातार पीड़ितों की ओर से मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं, और इस मामले की जांच में ईडी, सीबीआइ और राज्य की विभिन्न जांच एजेंसियां शामिल हैं। लखनऊ, गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अंसल एपीआई के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। सिर्फ लखनऊ के हजरतगंज, गोमतीनगर और सुशांत गोल्फ सिटी थानों में ही अंसल एपीआई के खिलाफ 80 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।