अनुप्रिया पटेल का विरोधियों को जवाब, पदाधिकारी-नेता पर राजनीतिक आरोप लगने पर मुखर रहेगी अपना दल

अनुप्रिया पटेल

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। क्रांतिकारी तिलका मांझी के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने केंद्रीय मंत्री और अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल सोमवार को सोनभद्र पहुंची। जहां कार्यक्रम को संबोधित कर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अपना दल गरीब और दबे-कुचले लोगों की आवाज हमेशा बुलंद करती रहेगी।  साथ ही ये भी स्पष्ट करते हुए कहा कि पार्टी के किसी भी पदाधिकारी या नेता पर राजनीतिक आरोप लगने पर पार्टी मुखर रहेगी।

वहीं मंत्री आशीष पटेल पर लगे आरोपों को लेकर कहा कि उन्होंने लखनऊ में प्रेसवार्ता के माध्यम से अपना पक्ष विस्तार से रख दिया है। पार्टी अध्यक्ष होने के नाते मैंने स्पष्ट रूप से पक्ष रख दिया है। मेरी पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता किसी भी नेता जनप्रतिनिधि पर यदि कोई भी अनावश्यक आरोप लगेगा। अनावश्यक प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ किया जाएगा, तो हमारी पार्टी चुप बैठने वाले में से नहीं है।

आगे आह्वान करते हुए कहा कि समाज में जो भी वंचित है दबा कुचला है जिनको लगता है कि उसकी आवाज उठाने वाला कोई नहीं है। उसका अपना दल में स्वागत है। कार्यकर्ताओं को भी बता दिया गया है। गरीब शोषित लोगों के बीच अपना दल को सेतु बनने का कार्य करना है। लोगों के बीच में हमारी पार्टी के विचारधारा को पहुंचना है। अपना दल की मुखिया ने कहा चाहे विधानसभा हो या सांसद में दबे कुचले की आवाज उठाने का कार्य करती हैं। जाति जनगणना पर हमारी पार्टी ने हमेशा ही समर्थन किया है। हमारी पार्टी जाति जनगणना के पक्ष में हैं। यह बात में हर मंच पर स्पष्ट रूप से कह चुकी हूं।

यह भी पढ़ें- प्रयागराज में अपना दल नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

इस दौरान पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल द्वारा पार्टी छोड़कर नई पार्टी बनाने के मुद्दे पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को नई पार्टी बनाने की स्वतंत्रता है। उन्होंने याद दिलाया कि पार्टी ने पकौड़ी लाल और उनके परिवार को कई अवसर दिए। उनके बेटे राहुल को विधायक बनने का, और उनके निधन के बाद उनकी पत्नी को भी विधायक बनने का मौका दिया।

यह भी पढ़ें- अनुप्रिया पटेल ने कहा, जातिगत जनगणना-संविदा नौकरियों में आरक्षण की मांग पर हम कायम