आरयू ब्यूरो
लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने आज मुलायम की छोटी बहु अपर्णा यादव समेत 37 उम्मीदवारों के टिकट की घोषणा कर दी। सपा की नई सूची में लखनऊ की चार सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए है। लिस्ट में लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर समेत 11 जिलों के उम्मीदवार शामिल हैं। इसके अलाव जारी लिस्ट में तीन सीटों पर उम्मीदवारों के बदले जाने की भी जानकारी दी गई है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने एक प्रेसवार्ता में बताया कि सभी नामों की सहमति अखिलेश यादव की ओर से की गई है। बता दें कि प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव को टिकट देने के लिए खुद मुलायम सिंह ने पैरवी की थी।
कहा जा रहा था कि अखिलेश अपर्णा को टिकट देने के पक्ष में नहीं है। दूसरी ओर अपर्णा करीब एक साल से कैंट की सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थी। अपर्णा के साथ ही चर्चित मंत्री रविदास मेहरोत्रा को मध्य, अखिलेश के खास माने जाने वाले मंत्री अभिषेक मिश्रा को उत्तरी व मोहम्म्द रेहान को लखनऊ की पश्चिम सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।
इन सीटों पर अब ये होंगे उम्मीदवार
सपा ने सहारनपुर जिले के देहात विधान सभा की सीट से गुफरान अहमद की जगह अब्दुल शहनवाज खां, लखीमपुर खीरी के श्रीनगर से राम श्ररन के स्थान पर मीरा बानो और फरूखाबाद के कायमगंज से अमित कुमार कठेरिया की जगह सुरभी सिंह पर अब भरोसा जताया है।
सपा की ओर से जारी सूची-