अखिलेश ने कहा, “हद हो गई, मुख्‍यमंत्री के गृह जनपद में भी अगवा छात्र न जा सका बचाया”

अखिलेश यादव

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर मंगलवार को सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है। साथ ही आज अखिलेश ने गोरखपुर में एक करोड़ की फिरौती के लिए पांचवीं के छात्र बलराम गुप्‍ता की हत्‍या को लेकर कहा है कि हद हो गई है। मुख्यमंत्री  के गृह जनपद गोरखपुर में भी अगवा 14 साल के बलराम गुप्ता को बचाया न जा सका, उसकी हत्या हो गई।

यह भी पढ़ें- प्रियंका का योगी सरकार पर हमला, 30 लाख की फिरौती दिलवाने के बाद भी बेटे को नहीं छुड़ा सकी कानपुर पुलिस

अपने एक बयान में अखिलेश ने अफसोस जताते हुए कहा कि गोरखपुर की घटना भी कानपुर में अपहरण के बाद हुई संजीत की हत्‍या जैसी ही है। अब  अपनी नाकामी पर पर्दा डालने के लिए गोरखपुर में पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री ने पांच लाख रूपये दिये है, लेकिन सपा की मांग है कि सरकार को बलराम के साथ ही कानपुर के संजीत यादव के परिवार को भी 50 लाख रुपए दे। अखिले ने कहा कि यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है कि कानपुर के पीड़ित परिवार को यूपी के सीएम द्वारा एक रूपया भी नहीं दिया गया।

यह भी पढ़ें- गोरखपुर में अपहरण के बाद पांचवीं के छात्र की हत्‍या, बदमाशों ने मांगी थी एक करोड़ की फिरौती

योगी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए अखिलेश ने कहा कि विभिन्न जनपदों में हत्या, डकैती का रिकार्ड बन गया है। नोएडा में महिला की हत्या, गाजियाबाद में दिनदहाड़े डकैती, पिछले दिनों मैनपुरी में प्रजापति समाज के लोगों को जिन्दा जला दिया। संभल-चंदौसी में दिन में पिता-पुत्र की हत्या, प्रयागराज में एक ही परिवार के तीन लोगों की सामूहिक हत्या। कासगंज में तिहरा हत्याकाण्ड आदि दुखद घटनाऐं भाजपा सरकार की नाकामी के उदाहरण है।

यह भी पढ़ें- बदमाशों की गोली से घायल पत्रकार विक्रम जोशी की मौत, गुस्‍साए परिजनों ने शव लेने से किया इंकार, अस्‍पताल के बाहर प्रदर्शन