घूम रहे बकरे को उठा ले गयी कानपुर पुलिस, “लोग बोले, मास्‍क नहीं पहनने पर बकरा अरेस्‍ट, पुलिस ने बताई ये वजहें”

बकरा अरेस्‍ट
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। विकास दुबे एकनकाउंटर कांड व 30 लाख दिलवाने के बाद भी संजीत को अपहरणकर्ताओं से नहीं बचा पाने वाली पुलिस एक बार फिर चर्चा में है। इस बार कानपुर पुलिस ने एक बकरे को जीप में भरकर चर्चा बटोरी है। पुलिस के जवानों द्वारा बकरे को पकड़ कर ले जाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हो गया है। इसके बाद लोग कानपुर पुलिस का इस बात को लेकर मजाक बना रहें हैं, कि उसने मॉस्‍क नहीं पहनने पर बकरे को ही गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें- प्रियंका का योगी सरकार पर हमला, 30 लाख की फिरौती दिलवाने के बाद भी बेटे को नहीं छुड़ा सकी कानपुर पुलिस

जानकारी के अनुसार कानपुर के बेकनगंज क्षेत्र में एक बकरा घूम रहा था, पुलिस उसे पकड़ कर थाने ले आई। कुछ लोगों ने घटना का वीडिया बनाकर वॉयरल कर दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें होने लगी। किसी ने कमेंट किया कि बकरे ने मास्क नहीं पहना है तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद कानपुर पुलिस ने इस पर खुद सफाई दी है।

यह भी पढ़ें- इस IPS अफसर ने पहले ही बता दिया था, कैसे मारा जाएगा विकास दुबे, Tweet हो रहा वायरल

कानपुर पुलिस ने इस संबंध में बताया कि प्रभारी निरीक्षण बेकनगंज द्वारा बताया गया कि एक बकरा लावारिस घूम रहा था जिसको सुरक्षार्थ थाने लाया गया था। जैसे ही बकरा मालिक को इस बारे में पता चला वो थाने आए। उनके बकरे को उन्हें वापस दे दिया गया।

यह भी पढ़ें- यूपी: कानपुर, अयोध्‍या व अमेठी समेंत कई जिलों के बदले कप्‍तान, इन जगाहों के IG व DIG का भी हुआ तबादला

पुलिस के मुताबिक यह बकरा मोहम्मद अली पुत्र खनीकुज्जमा दादामियां का चौराहा, थाना बेकनगंज कानपुर नगर का था। पुलिस ने बताया कि उन्हें नियमानुसार ही बकरे को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने मोहम्मद अली को चेतावनी दी है कि वह जानवर को सड़क पर न घूमने दे। पुलिस ने स्पष्ठ किया है कि मास्क ना पहनने जैसे सभी आरोप असत्य व निराधार है।

यह भी पढ़ें- गजब! भाजपा नेता की पैरवी पर जेल से छूटें हुड़दंगी गधे, जानें क्या था पूरा मामला