एएसजी तुषार मेहता होंगे अब भारत के नए सॉलिसिटर जनरल

भारत के नए सॉलिसिटर
एएसजी तुषार मेहता ( फाइल फोटो। )

आरयू वेब टीम। 

अब भारत के नए सॉलिसिटर जनरल होंगे एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) तुषार मेहता। केंद्र सरकार ने तुषार मेहता के नाम की पुष्टि कर दी है। यह पद रंजीत कुमार के इस्तीफे के बाद पिछले साल 20 अक्टूबर से खाली   था।

बता दें कि मेहता 2014 से मोदी सरकार के सत्ता में आने के समय से ही एडिशनल सॉलिसिटर जनरल की भूमिका निभा रहे हैं। कैबिनेट की नियुक्ति कमेटी ने तुषार मेहता के नाम को मंजूरी दी है। वह 30 जून 2020 तक या अगले आदेश तक इस पद पर रहेंगे।

यह भी पढ़ें- रंजन गोगोई बने भारत के 46वें चीफ जस्टिस, जानें इनसे जुड़ी कुछ खास बातें

वहीं तुषार मेहता के साथ मनिंदर सिंह भी इस पद के लिए दावेदार थे। रंजीत कुमार के इस्तीफ से पहले यह कयास लगाया जा रहा था कि सुप्रीम कोर्ट का कोलेजियम जज के पद के लिए कुमार के नाम पर विचार कर रहा है।

इससे पहले मुकुल रोहतगी ने सरकार को चिट्ठी लिख कर कहा था कि उन्हें दूसरी बार अटॉर्नी जनरल बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है। इसके बाद सीनियर वकील के के वेणुगोपाल को नया अटॉर्नी जनरल बनाया गया था। रंजीत कुमार के इस्तीफे के बाद सॉलिसिटर जनरल का पद खाली था। अपने तीन साल के कार्यकाल में रंजीत कुमार ने कई अहम मु्ददों जिनमें नोटबंदी और प्रदूषण पर सरकार का पक्ष रखा था। आईटी एक्ट के सेक्शन 66ए की दी गई चुनौती का मामला भी इसमें शामिल है।

यह भी पढ़ें- राफेल डील पर उलझी मोदी सरकार, सुप्रीम कोर्ट ने मांगी विमान खरीद प्रक्रिया की जानकारी

इसके अलावा पिछले दिनों अमित शाह के बेटे जय शाह पर एक निजी वेबसाइट ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसके बाद जय शाह ने वेबसाइट के पत्रकारों पर आपराधिक मानहानि का मुकदमा कर दिया था। तुषार मेहता केंद्र सरकार से विशेष अनुमति लेकर जय शाह की तरफ से मुकदमे की पैरवी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- सबरीमाला मंदिर: पुनर्विचार याचिका पर तुरंत सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार