असम-तमिलनाडु की राज्यसभा सीटों पर 19 जून को होंगे उपचुनाव, EC ने किया तारीख का ऐलान

चुनाव आयोग

आरयू वेब टीम। चुनाव आयोग ने तमिलनाडु और असम के उपचुनाव की तारीख का भी ऐलान कर दिया है। जिसमें असम की दो और तमिलनाडु की छह राज्य सभा सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होगा। इलेक्शन कमीशन ने मतगणना की डेट को लेकर भी जानकारी साझा की है।

चुनाव आयोग ने सोमवार को अपनी प्रेस रिलीज में चुनाव की सीटों का भी जिक्र किया है। जिसमें असम की दो और तमिलनाडु की छह राज्यसभा सीटों पर चुनाव होगा। दरअसल असम के मिशन रंजन दास और बीरेंद्र प्रसाद वैश्य 14 जून को रिटायर हो रहे हैं। वहीं तमिलनाडु के अंबुमणि रामदॉस, एम. शणमुगम, एन. चंद्रशेखरन, एम. मोहम्मद अब्दुल्ला, पी. विलसन और थिरु वाइको 24 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं, जिसके बाद ये सीट खाली हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने की चार राज्यों के पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, जानें पूरा शेड्यूल

असम और तमिलनाडु में होने वाले इलेक्शन को लेकर नोटिफिकेशन दो जून को जारी होगी। वहीं नोमिनेशन की आखिरी तारीख नौ जून है। नोमिनेशन की स्क्रूटनी दस जून तक होगी। अगर कोई प्रत्याशी अपना नाम वापस लेना चाहता है तो वह 12 जून तक ऐसा कर सकेगा। चुनाव 19 जून को होगा। वहीं काउंटिंग भी 19 जून को ही होगी।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयोग को आदेश, EVM का डेटा न करें डिलीट या रीलोड