UP: आस्था अस्पताल में लगी भीषण आग, मरीजों में भगदड़

अस्पताल में लगी आग

आरयू ब्यूरो, बागपत। बागपत जनपद के आस्था मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में भीषण आग लग गई। जिससे हाॅस्पिटल में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। इससे अस्पताल में भर्ती मरीजों में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। रेस्क्यू टीम ने अस्पताल में भर्ती 12 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल कर दूसरे अस्पताल में एडमिट कराया।

मिली जानकारी के अनुसार आज तड़के तकरीबन 4:30 बजे आस्था अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर अचानक आग लग गई। अस्पताल में मौजूद सुरक्षा गार्ड ने इसकी जानकारी अस्पताल संचालक, पुलिस व दमकल विभाग को दी। सूचना पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।

इस संबंध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि अस्पताल में आग लग गई थी। सूचना के बाद दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। कुल चार दमकल गाड़ियां मौके पर थीं, आग पर काबू पा लिया गया है। अंदर 12 मरीज थे और वे सभी बच गए हैं। फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें- खनिज भवन में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

सूचना पर एसडीएम अमरचंद वर्मा, सीओ सविरत्न गौतम समेत जिले के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अस्पताल में भर्ती बच्चों समेत अन्य मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट कराया। आग लगने का कारण शोर्ट शर्किट बताया जा रहा है, हालांकि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

यह भी पढ़ें- मथुरा में बड़ा हादसा, पटाखा बाजार में लगी भीषण आग में दर्जनों लोग झुलसे, कई की हालत गंभीर