अटल नगर के 2496 फ्लैट्स की आठ व नौ जनवरी को LDA करेगा लॉटरी, दो दिन बाद खुलेगा PMAY के 185 भवनों का रजिस्‍ट्रेशन

अटल नगर योजना
अटल नगर योजना में बनें फ्लैट्स।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण देवपुर पारा स्थित अपनी अटल नगर योजना के फ्लैट्स की लॉटरी करने जा रहा है। गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रातिष्‍ठान (आइजीपी)  में अगामी आठ व नौ जनवरी को लॉटरी की जायेगी। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने इसका आदेश जारी किया है। इसके साथ ही दो दिन बाद यानी एक जनवरी को एलडीए प्रधानमंत्री आवास योजना में आवंटियों द्वारा वापस किये गये भवनों के रजिस्‍ट्रेशन भी खोलेगा।

प्रथमेश कुमार ने आज इसकी जानकारी मीडिया को देते हुए कहा है कि अटल नगर योजना के भवनों के लिए चार अक्टूबर से दो दिसंबर 2025 के बीच ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन खोला गया था। जिसमें कुल 5,781 लोगों ने पंजीकरण कराया है।

अब आठ और नौ जनवरी को आइजीपी के मर्करी हॉल में  आवेदकों की उपस्थिति में लॉटरी ड्रा का आयोजन करके भवनों का आवंटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लॉटरी की पूरी प्रक्रिया का यू-ट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- 72 खुशनसीबों को एलडीए प्राइम लोकेशन पर देगा 11 लाख में फ्लैट, ढाई हजार भवनों वाली अटल नगर योजना भी लांच

योजना के बारे में जानकारी देते हुए उपाध्‍यक्ष ने कहा कि अटल नगर में 12 से लेकर 19 मंजिल के 15 टावरों में कुल 2,496 फ्लैट्स हैं। इसमें से 1,832 भवन वन बीएचके और 664 भवन टू बीएचके के हैं। ये भवन 30 वर्गमीटर से लेकर 54.95 वर्गमीटर क्षेत्रफल के हैं, जिनकी कीमत 9.82 लाख रूपये से शुरू है। एलडीए ने इस अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम में लिफ्ट का भी प्रावधान किया है। इसके अतिरिक्त योजना में स्वच्छ जल एवं विद्युत आपूर्ति, पावर बैकअप, सुरक्षा व्यवस्था, ग्रीन एवं किड्स प्ले एरिया व पार्किंग की पर्याप्त सुविधा दी जाएगी।

ड्रा में नाम आने के बाद 185 आवंटियों ने पैसा लिया वापस

वहीं वीसी ने यह भी बताया कि एलडीए न्‍यू ईयर पर प्रधानमंत्री आवास का रजिस्‍ट्रेशन भी खोल रहा। जिसके लिये उन्‍होंने आदेश कर दिया है। इस बारे में एलडीए अपर सचिव सी.पी. त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शारदा नगर विस्तार में बनाये गये 2256 भवनों का पूर्व में लॉटरी से आवंटन किया गया था। इनमें रिफंड से खाली हुये 185 भवनों का एक बार फिर से लॉटरी के जरिये आवंटन किया जाएगा। इसके लिए एक जनवरी से 31 जनवरी के बीच ऑनलाइन पंजीकरण खोला जा रहा।

यह भी पढ़ें- जिंदगी की कमाई लगा महिला ने खरीदा LDA का फ्लैट निकला घटिया, 19 साल से प्‍लॉट पर कब्‍जे के लिए भटक रहा आवंटी, लगाई जनता अदालत में गुहार

अपर सचिव ने बताया कि एलडीए की वेबसाइट के माध्यम से पांच हजार रूपये पंजीकरण शुल्क जमा कराकर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। पंजीकरण पुस्तिका प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है।