आतंकियों ने राजौरी में आर्मी कैंप पर किया हमला, सेना का जवान घायल, एक आतंकी भी ढेर

आतंकी घटना
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों ने सेना के कैंप को निशाना बनाया। सोमवार को राजौरी के गुंधा में 63 आरआर आर्मी कैंप पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सेना की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर हो गया है।

इस संबंध में अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि आतंकियों ने तड़के करीब 3.30 बजे राजौरी जिले के सुदूर बुधल इलाके के गुंधा गांव में स्थित सेना के कैंप पर गोलीबारी शुरू कर दी। ये कैंप हाल ही में बनाया गया है। सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की और हमले को नाकाम कर दिया।

इस दौरान हुई मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया। वहीं अन्य आतंकी भागने में सफल रहे। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली और बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: आतंकियों से मुठभेड़ में अफसर सहित सेना के पांच जवान हुए शहीद, कश्मीर टाइगर्स ने ली जिम्मेदारी

दरअसल आतंकियों ने पहले एक गांव के बाहरी इलाके में एक ग्राम रक्षा समूह (वीडीजी) के सदस्य और पूर्व सैनिक के घर पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों की मौजूदगी की वजह से उन्हें इलाके से भागना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने सेना की चौकी को निशाना बनाया।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर किए दो आतंकी, जवान घायल