J-K में सेना के तीन ऑपरेशन, सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, आतंकियों ने CRPF पर फेंके ग्रेनेड

मुठभेड़
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर में शनिवार को आतंकवाद और उसके खिलाफ सुरक्षाबलों से जुड़ी तीन अलग-अलग घटनाएं हुई। गांदरबल में सुरक्षाबलों ने सुबह से चल रही मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया। श्रीनगर में सीआरपीएफ पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंके। वहीं रामबन में तीन संदिग्ध आतंकियों ने एक बस रोकने की कोशिश की, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के गांदरबल के नारानाद के जंगलों में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आंतकी मारे गए। तीनों के विदेशी होने की संभावना है। सुरक्षाबलों ने खुफिया सूचना मिलने के बाद आज तड़के सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान गोलीबारी शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें- JK: CRPF और आतंकियों की मुठभेड़ में जवान शहीद, पत्‍थरबाजी के सहारे भागे आतंकी

वहीं रामबन के बटोट में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। रक्षा मंत्रालय के पीआरओ ने बताया कि आज सुबह करीब 7.30 बजे, तीन संदिग्ध व्यक्ति ने बटोटे में एनएच 244 पर एक बस को रोकने की कोशिश की। सतर्क ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और निकटतम सेना चौकी को सूचना दी, जिसके बाद क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) की टीम ने ऑपरेशन शुरू किया।

यह भी पढ़ें- J-K: सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी सफलता, ऑपरेशन के दौरान कठुआ से 40 किलो विस्‍फोटक बरामद

तीनों आतंकी एक घर में छिपे हैं। सेना ने आसपास के घर को खाली कराया। बच्चों समेत छह लोगों को शाम तक रेस्क्यू किया गया। अधिकारियों ने बताया कि सेना और पुलिस ने धार्मुंड गांव और उसके आसपास के इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान अब भी जारी है। साथ ही अधिकारियों ने बताया कि इलाके में अतिरिक्त बल भी भेजा गया है।

वहीं श्रीनगर के नवाकदल में सीआरपीएफ पर ग्रेनेड हमला किया गया। हमले में कोई हताहत नहीं है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से घाटी में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- J-K: अनंतनाग में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, CRPF के पांच जवान शहीद, तीन घायल, एक आतंकी ढ़ेर