संदिग्‍ध हाल में लगी अतीक अहमद के ऑफिस में आग, जांच में जुटी पुलिस

अतीक के ऑफिस में आग
कार्यालय से निकलती आग की लपटें।

आरयू ब्यूरो, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पूर्व सांसद अतीक अहमद के ऑफिस में शनिवार दोपहर संदिग्‍ध परिस्थितियों में आग लग गई। देखते ही देखते ऑफिस के अंदर से आग की लपटें बाहर निकलने लगी, जिसे देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। आग की भयावह स्थित देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुट गई। अतीक अहमद का ये वही ऑफिस है, जिसे उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम ने ढहा दिया था।

यह भी पढ़ें- अतीक हत्‍याकांड के बाद बोले BJP सांसद वरुण गांधी, आज एक समाज को जा रहा डराया, बंद हो हिंदू-मुस्लिम की राजनीत

पुलिस के मुताबिक अतीक अहमद का ये ऑफिस खंडहर के रूप में पड़ा था। अंदर कुछ टूटे फूटे फर्नीचर और रद्दी कागजों का ढेर पड़ा था। आशंका है कि आग इसी कबाड़ और फर्नीचर में पहले लगी होगी है, हालांकि पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। क्योंकि अतीक अहमद से जुड़े स्थानों पर पहले भी आग लगने या तोड़फोड़ जैसी घटनाएं हो चुकी हैं, इसलिए इस मामले में साजिश की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है कि यह महज एक हादसा था या फिर पुराने सबूत मिटाने की कोई साजिश।

यह भी पढ़ें- कड़ी सुरक्षा में प्रतापगढ़ से चित्रकूट जेल भेजे गए पूर्व सांसद अतीक-अशरफ हत्‍याकांड के तीनों आरोपित

बता दें कि अतीक अहमद का ये ऑफिस खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के चकिया में है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस ने अतीक के इस ऑफिस में दबिश दी तो यहां से लाखों रुपये नगद और कई अवैध हथियार बरामद हुए थे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पहले इसी ऑफिस में अतीक अहमद अपना दरबार लगाता था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि अभी तक आग लगने की वजह साफ नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ CBI कोर्ट में सुनवाई के बाद अतीक अहमद के बेटे उमर को मिली जमानत