भ्रष्टाचार मामले में अवध यूनिवर्सिटी के कुलपति पर गिरी गाज, राज्यपाल ने लिया इस्तीफा, नए VC ने संभाला कार्यभार

अवध यूनिवर्सिटी

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रवि शंकर सिंह को बुधवार को अचानक हटा दिया गया। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कुलपति से इस्तीफा ले लिया है। रवि शंकर सिंह पर अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव में हेराफेरी करने समेत विश्वविद्यालय में नियुक्तियों में भ्रष्टाचार करने का आरोप है।

प्रयागराज के प्रो. रज्जू भैया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश सिंह को अवध विश्वविद्यालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उन्होंने बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया।

यह भी पढ़ें- पराग अग्रवाल बने Twitter के CEO, जैक डाॅर्सी ने दिया इस्तीफा

प्रो. रवि शंकर पर उन्हीं के विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने नियमों को ताक पर रख कर अपने करीबी लोगों को मनमाने तरीके से सौ से ज्यादा नियुक्तियां व प्रमोशन किया। विवि के शिक्षकों की शिकायत पर गोपनीय जांच करवाई गई। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद राज्यपाल ने कुलपति से इस्तीफा ले लिया।

बता दें, इससे पहले प्रो. रवि शंकर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में जियोलॉजी के प्रोफेसर रहे हैं। यहीं से अवध यूनिवर्सिटी में कुलपति बने।

यह भी पढ़ें- दिल्ली के LG अनिल बैजल ने एकाएक दिया पद से इस्तीफा