आरयू ब्यूरो, लखनऊ। योगी सरकार में शामिल वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अवनीश अवस्थी को तमाम अटकलों के बावजूद सेवा विस्तार नहीं मिला और आखिरकार वह बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। यूपीडा समेत गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री व सूचना संजय प्रसाद को सौंपा गया है। इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया गया है।
अवनीश अवस्थी के पास गृह विभाग के अलावा गोपन, वीजा पासपोर्ट, जेल प्रशासन एवं सुधार, सतर्कता विभाग, धर्मार्थ कार्य विभाग की जिम्मेदारी थी। इसके अलावा वह यूपीडा व उपशा के सीईओ व डीजी जेल भी थे। ऊर्जा विभाग का अतिरिक्त चार्ज भी उनके पास था। ये सभी चार्ज अब संजय प्रसाद को दे दिए गए हैं। संजय प्रसाद की गिनती साफ व ईनामदार आइएएस अफसरों में की जाती है।
वहीं माना जा रहा है कि आने वाले समय में अवनीश अवस्थी को योगी सरकार विशेष पद पर नामित कर सकती है। अवनीश अवस्थी के सेवा विस्तार को लेकर राज्य सरकार का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया था। मगर इस प्रस्ताव को स्वीकार ना करते हुए पत्रावली को वापस भेज दिया गया। उसके बाद में अवस्थी के लिए यह तय हो गया कि उनको अब रिटायर होना ही पड़ेगा। शाम करीब पांच बजे शासन स्तर पर यह तय कर दिया गया कि अवनीश अवस्थी की जगह संजय प्रसाद पर गृह विभाग की जिम्मेदारी होगी।
यह भी पढ़ें- DGP एचसी अवस्थी और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी पहुंचे हाथरस, परिजनों से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच का दिलाया भरोसा
गौरतलब है कि अवनीश अवस्थी उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की पहली सरकार बनने के कुछ समय बाद केंद्र सरकार से वापस उत्तर प्रदेश आ गए थे। यहां वह पहले अपर मुख्य सचिव सूचना के महत्वपूर्ण पद पर थे। इसके अतिरिक्त उनके पास में मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे अथॉरिटी का भी जिम्मा था। बाद में उनको प्रमुख सचिव सूचना के पद से हटाकर प्रमुख सचिव गृह की जिम्मेदारी दी गई। सेवानिवृत्ति तक वह पद पर बने रहे।