अवैध निर्माण पर रोक लगाने के लिए एलडीए उपाध्‍यक्ष ने बदले अधिशासी अभियंताओं के कार्यक्षेत्र

एलडीए

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के लिए विकराल समस्‍या बनते जा रहे अवैध निर्माण पर रोक लगाने के एलडीए उपाध्‍यक्ष शिवाकांत द्विवेदी ने एलडीए के प्रवर्तन जोन के प्रभारी अधिशासी अभियंताओें के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है।

एलडीए वीसी के अनुमोदन के बाद शनिवार को चीफ इंजीनियर इंदुशेखर सिंह की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार अवनींद्र कुमार सिंह को रसूखदारों के गढ़ व अवैध निर्माण की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माने जाने वाले जोन एक के साथ ही जोन चार की भी जिम्‍मेदारी दी गयी है। अवनींद्र सिंह का हाल ही में गोरखपुर विकास प्राधिकरण से एलडीए के लिए ट्रांसफर हुआ था।

अवनींद्र सिंह से पहले जोन एक जहां एक्‍सईएन मोहम्‍मद जहीरूद्दीन देखते थें, वहीं जोन चार का चार्ज अधिशासी अभियंता कमलजीत सिंह के पास था। इसी क्रम में जहीरूद्दीन से जोन एक की जिम्‍मेदारी लेने के साथ ही एलडीए ने उन्‍हें जोन दो की जिम्‍मेदारी सौंपी है। जहीरूद्दीन अब पहले की तरह जोन सात के अलावा जोन दो में हो रहे अवैध निर्माण पर रोक लगाएंगें, जबकि जोन सात देखने वाले एक्‍सईएन कमलजीत सिंह को अब जोन छह के अलावा जोन तीन में भी होने वाले अवैध निर्माण पर लगाम लगाने की जिम्‍मेदारी एलडीए उपाध्‍यक्ष ने सौंपी है।

इसके अलावा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से तबादले के बाद एलडीए पहुंचे एई भगत सिंह को अधिशासी अभियंता (प्रोजेक्‍ट) राजीव सिंह के साथ संबद्ध किया गया है।

आधा दर्जन जेई भी इधर से उधर

तीन अधिशासी अभियंता व एक एई के अलावा एलडीए ने आधा दर्जन जूनियर इंजीनियरों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। जोन छह में प्रवर्तन देखने वाले जेई रविंद्र श्रीवास्‍तव और सुशील कुमार वर्मा को जोन एक के अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करने की जिम्‍मेदारी मिली है।

हटाए गए जूनियर इंजीनियरों की भी हुई वापसी

वहीं पूर्व में प्रवर्तन से हटाकर अभियंत्रण जोन दो में तैनात किए गए जेई कुलदीप त्‍यागी, अभियंत्रण तीन में तैनात भरत पांडेय व जोन एक में तैनात मोहन यादव पर भरोसा जताते हुए मुख्‍य अभियंता इंदूशेखर सिंह ने प्रवर्तन के विभिन्‍न जोन में  इनकी एक बार फिर वापसी कराई है। कुलदीप त्‍यागी व भरत पांडेय जोन छह के अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करेंगे, जबकि मोहन यादव को प्रवर्तन जोन सात में तैनाती मिली है। इसके अलावा पूर्व में प्रवर्तन के जोन छह से हटाकार मुख्‍य अभियंता कार्यालय संबंद्ध किए गए जेई अनिल सचिन को अभियंत्रण जोन तीन में तैनात किया गया है।

दस बाबूओं का भी बदला पटल

वहीं एलडीए सचिव अनिल भटनागर के आदेश के बाद शनिवार को वित्‍त नियंत्रक राजीव कुमार सिंह ने एलडीए के दस बाबूओं की तैनाती में फेरबदल किया है। बताया जा रहा है कि फेरबदल की जद में आए बाबू अपने अफसरों को संतुष्‍ट नहीं कर पा रहे थे।

नीचे देखें किसको कहां मिली तैनाती

लेखा अनुभाग में तैनात बाबू अशोक सिंह व विनय कुमार सिंह को क्रमश: रेंट व कानपुर रोड योजना, आशा चौहान को जानकीपुरम से रिकॉर्ड, प्रवीण कुमार सिन्‍हा को अधिष्‍ठान से कानपुर रोड योजना में भेजा गया है। इसके अलावा दीपक कुमार को विद्युत यांत्रिक से अधिशासी अभियंता जोन एक, हिमांशु राय को जन सूचना और जयश्री प्रसाद को जोन सात से जनसंपर्क कार्यालय में तैनाती मिली है।

यह भी पढ़ें- LDA बदलेगा अपनी विवादित कार्यप्रणाली, अब सिर्फ जनता पर नहीं गिरेगी गाज, अवैध निर्माण कराने वाले इंजीनियरों पर भी होगी कार्रवाई

इसी क्रम में कनिष्‍ठ लिपिक भास्‍कर पांडेय विहित प्राधिकारी ट्रांस गोमती कार्यालय से जानकीपुरम योजना, जबकि यहां तैनात अरविंद कश्‍यप को भास्‍कर पांडेय के स्‍थान पर भेजा गया है। इसके अलावा कनिष्‍ठ लिपिक सुरेश कुमार वर्मा को विधि से सीलिंग अनुभाग तैनात किया गया है।