एलडीए के इंजीनियरों की लापरवाही से स्‍मृति अपार्टमेंट में दांव पर लगी दो सौ जिंदगियां

स्‍मृति अपार्टमेंट
अपार्टमेंट परिसर में रखे पैनल को दिखाता आवंटी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के इंजीनियरों की लापरवाही व मनमानी का मंगलावार को एक नया मामला सामने आया है। जानकरीपुरम विस्‍तार के स्‍मृति अपार्टमेंट में बिना फायर फाइटिंग सिस्‍टम लगवाए ही फ्लैटों की रजिस्‍ट्री कर लोगों को रहने के लिए कब्‍जा दे दिया गया है। तय समय से सालों बाद कब्‍जा मिलने के बाद अब आवंटियों को आग लगने पर बहुमंजिला इमारत में फंसने का डर सता रहा है। वहीं आवंटियों की समस्‍याओं को देखते हुए आज लखनऊ जनकल्‍याण महासमिति ने मुख्‍यमंत्री को पत्र लिखकर एलडीए की कारस्‍तानी से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें- शर्मनाक: अवैध होटल में आग से मासूम समेत सात की जिंदा जलकर गयी थी जान, 20 महीने बाद भी LDA दोषियों पर मेहरबान

सृष्टि अपार्टमेंट में रहने वाले अशोक तिवारी ने बताया कि फायर फाइटिंग का पैनल को कई महीने पहले अपार्टमेंट परिसर में लाकर ऐसे ही छोड़ दिया गया है। इस बारे में एलडीए के संबंधित अधिशासी अभियंता केके बंसला व एई अजय गोयल से भी शिकायत की गयी, लेकिन न तो इंजीनियरों ने फायर फाइटिंग सिस्‍टम पूरा कराया और न ही कोई सुनवाई की।

यह भी पढ़ें- LDA के भ्रष्‍टाचारी बने योगी सरकार का सिरदर्द, गायब फाइलों व कम्‍प्‍यूटर रिकॉर्ड में छेड़छाड़ समेत इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने की CM से कठोर कार्रवाई की मांग

लखनऊ जनकल्याण महासमिति के उपाध्यक्ष विवेक शर्मा ने बताया कि एलडीए के स्मृति अपार्टमेंट में वर्तमान में 50 से अधिक परिवार के 200 से ज्‍यादा लोग रह रहें हैं। अभी अपार्टमेंट का अनुरक्षण एलडीए ही देख रहा है कि ऐसे में फायर फाइटिंग सिस्‍टम नहीं होने की वजह से कोई हादसा हो जाएगा तो इसकी जिम्‍मेदारी कौन लेगा।

आज स्मृति अपार्टमेंट निवासियों लखनऊ जनकल्याण महासमिति को अपनी समस्‍या से अवगत कराते हुए बताया है कि फायर फाइटिंग सिस्टम के अलवा पंप भी अब तक नहीं लगाए गए हैं। इसके अलावा आग लगने पर बिजली काट कर जिस डीजल इंजन को चलाया जा सके उसका भी एलडीए ने प्रबंध नहीं किया है। जो कि आवंटियों के जान से खिलवाड़ कर उनकी जिंदगियों को दाव पर लगाया जा रहा।

यह भी पढ़ें- LDA के वित्‍त नियंत्रक पर लगा रिश्‍वतखोरी का आरोप, ठेकेदार ने की शिकायत, घूस नहीं मिलने पर FC ने रोका प्रधानमंत्री आवास का भुगतान, सात महीने से काम बंद

आवंटियों के अनुसार इंजीनियरों ने एक और खेल करते हुए बिना पैनल व मोटर लगाए ही आवंटियों को धोखा देने के लिए पाइप फीटिंग पहले ही करा दी है, जिससे कि देखने से लगे कि अपार्टमेंट में फायर फाइटिंग के प्रबंध पूरे है। जनकल्‍याण महासमिति ने उक्‍त सभी तथ्‍यों से अवगत कराते हुए मामले की जांच कराकर सीएम योगी से आज कार्रवाई की मांग की है।