अयोध्या में बोले सीएम योगी “जो 31 साल पहले रामभक्तों पर चला रहे थे गोलियां, आपकी ताकत के आगे झुके”

अयोध्या
अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम में बोलते मुख्यमंत्री।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/अयोध्‍या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को दिवाली की पूर्व संध्या पर अयोध्या में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। अयोध्या के राम कथा पार्क में योगी ने किसी का नाम लिए बिना सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि, पांच साल पहले अयोध्या में दीपोत्सव की चर्चा सामने आई थी, तो अयोध्या में ही आज के दिन ये आयोजन नहीं हो रहा था हमारी सरकार ने तय किया कि अयोध्या को उसकी नई पहचान दीपोत्सव कार्यक्रम से माध्यम से दिलवानी है। सीएम ने आगे कहा, मुझे याद है कि 2017, 2018, 2019 में भी एक ही नारा गूंज रहा था, ‘योगी जी एक काम करो, मंदिर का निर्माण करो।’ मैं तब भी कह रहा था कि मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला तैयार की जा रही है।

इस दौरान मुख्‍यमंत्री ने उस घटना का भी जिक्र किया, जब अयोध्या में कारसेवकों की बेकाबू भीड़ पर गोली चलवा दी गई थी, सीएम ने कहा कि 31 साल पहले अयोध्या में क्या हो रहा था। 30 अक्टूबर और दो नवंबर 1990 को रामभक्तों पर बर्बर तरीके से गोलियां चलाई गई थीं। बर्बर लाठीचार्ज हो रहा था। तब ‘जय श्रीराम’ बोलना अपराध माना जा रहा था। योगी ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग 31 साल पहले रामभक्तों पर गोलियां चला रहे थे, वो आपकी ताकत के आगे झुके हैं। अब लगता है कि अगर कुछ और साल आप इसी तरीके से चले, तो अगली कारसेवा के लिए वो और उनका पूरा खानदान लाइन में लगा होगा।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का फैसला, अब अयोध्या कैंट के नाम से जान जाएगा फैजाबाद रेलवे स्टेशन

योगी ने आगे कहा कि आप देखना कि अगर अगली कारसेवा होगी, तो गोली नहीं चलेगी। रामभक्तों व कृष्णभक्तों पर पुष्पों की वर्षा हो। पिछली सरकारों में पैसा कब्रिस्तान की दीवार बनाने में खर्च होता था, आज मंदिरों के पुनर्निर्माण और सुंदरीकरण पर खर्च हो रहा।

सीएम ने कहा पिछली सरकारों में पैसा कब्रिस्तान की दीवार बनाने में खर्च होता था, आज मंदिरों के पुनर्निर्माण और सुंदरीकरण पर खर्च हो रहा। योगी ने कहा, जिन्हें कब्रिस्तान प्यारा था, वो जनता का पैसा वहां लगाते थे, जिन्हें धर्म और संस्कृति प्यारी है, वो पैसा उनके उत्थान के लिए लगा रहे हैं। अयोध्या में जब भव्य श्रीराम मंदिर बनेगा, उसके साथ ही अयोध्या देश व दुनिया की सबसे अच्छी धार्मिक और आध्यात्मिक नगरी होगी।

यह भी पढ़ें- जिन्ना की तारीफ पर सीएम योगी ने कहा, तालिबानी सोच करती है तोड़ने का प्रयास, देश से माफी मांगे अखिलेश