जेल में आजम खान से पत्‍नी तंजीम फातमा व बेटे अदीब ने की मुलाकात

आजम खान
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। जेल में बंद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान से सोमवार को उनकी पत्‍नी व बेटे ने मुलाकात की। सामान्य मुलाकातियों के साथ ही उन्होंने मुलाकात कर आजम खान का हाल जाना। इस दौरान बेटे अदीब ने उनको दैनिक रूटीन में इस्तेमाल किये जाने वाला सामान व किताबें भी दी हैं। फिर दोनों रामपुर के लिये रवाना हो गये।

जेल अधीक्षक एसके सिंह के मुताबिक करीब एक साल से जिला कारागार में सपा नेता आजम खान बंद हैं। सोमवार को उनकी पत्‍नी तंजीम फातिमा और बड़े बेटे अदीब ने मुलाकात की। नियमानुसार पर्ची लगाने के बाद करीब आधा घंटा तक मुलाकात चली।

इस दौरान बेटे अदीब ने उनको दैनिक रूटीन में इस्तेमाल किये जाने वाला सामान व किताबें भी दी हैं। अधीक्षक के मुताबिक जेल में आजम खान की हालत फिलहाल सामान्य है। सिर्फ दो लोगों ने ही उनसे मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि जेल के बाहर कई सपा जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे, जो रामपुर से आए थे।

यह भी पढ़ें- आजम खान से मिलने जेल पहुंचीं पत्‍नी व बेटा, मुलाकात के बाद कहा, न्‍यायपालिका पर पूरा भरोसा

गौरतलब है कि बीते शनिवार को ही आजम खान रामपुर की कोर्ट में पेशी पर रवाना हुए थे। एमपीएमएलए कोर्ट में उनकी सुनवाई हुई थी, जहां गवाह को धमकाने के मामले में उन पर आरोप तय हो चुके हैं।

मालूम हो कि रामपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने आजम खान की पत्‍नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला को फर्जी जन्मप्रमाण पत्र मामले में सात-सात साल की सजा जुर्माने के साथ सुनाई थी। इसके बाद से रामपुर जेल प्रशासन ने आजम को सीतापुर जेल और बेटे अब्दुल्ला को हरदोई जेल में शिफ्ट कर दिया था।

यह भी पढ़ें- सफाई मशीन बरामदगी केस में आजम खान व बेटे अब्दुल्ला की जमानत याचिका खारिज