बद्रीनाथ हाइवे से नदी में पलटा ट्रैवलर, दस लोगों की मौत, आधा दर्जन घायल

बद्रीनाथ हाइवे
घटनास्थल पर मौजूद लोग।

आरयू वेब टीम। उत्तराखंड के बद्रीनाथ में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। रुद्रप्रयाग में एक टेम्पो ट्रैवलर हाइवे से अलकनंदा नदी में पलट गया, जिनमें से दस लोगों की मौत हो गई है। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आस- पास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे। उनसे सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हादसे में घालय हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये हादसा रुद्रप्रयाग शहर से पांच किलोमीटर आगे बदरीनाथ हाईवे पर रैतोली के पास उस समय हुआ जब नोएडा से श्रीनगर होते हुए चपता जा रहा टेंपो ट्रैवलर रुद्रप्रयाग के पास बद्रीनाथ हाईवे पर अचानक सड़क किनारे गहरी खाई में गिर गया। अचानक गिरने से यात्रियों में दहशत फैल गई, जिनमें से कई बुजुर्ग थे। दुर्घटना की गंभीरता के कारण वाहन को काफी नुकसान पहुंचा और कई यात्री अंदर फंस गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने तुरंत अधिकारियों को सूचित किया।

यह भी पढ़ें- देहरादून-मसूरी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, छह लोगों की दर्दनाक मौत

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन, जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ समेत अन्य टीम मौके पर पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक, यहां रेलवे लाइन पर काम कर रहे मजदूर लोगों को अलकनंदा नदी में बचाने के लिए कूदे जिनमें से एक की मौत हो गई। रुद्रप्रयाग आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि टेंपो ट्रैवलर दिल्ली से आ रहा था, यात्री बद्रीनाथ जा रहे थे। इस वाहन में 26 लोग सवार थे।

यह भी पढ़ें- यूपी से तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस खाई में गिरी, 21 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, 69 घायल