आरयू वेब टीम। हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। जहां ओवरटेक करने के चक्कर में एक कार आगे और पीछे आ रहे ट्रक के बीच में आ गई। कार में नौ लोग सवार थे। जिनमें आठ की मौके पर मौत हो गई और एक बच्ची की जान बच गई। मरने वालों में तीन महिलाएं और एक बच्ची भी शामिल है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा केएमपी एक्सप्रेसवे पर करीब चार बजे भोर में हुआ। पीड़ित परिवार यूपी के फिरोजाबाद का रहने वाला था। फिरोजाबाद के नगल अनूप गांव के लोग गोगा मेड़ी से दर्शन करके घर लौट रहे थे। ये लोग किराये कि अर्टिका गाड़ी लेकर निकले थे।
यह भी पढ़ें- भिंड में भीषण सड़क हादसा, बस-डंपर की टक्कर में दो महिलाओं समेत सात की मौत, 13 घायल
पुलिस ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाले। बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने तीनों वाहनों को जब्त कर लिया है। हादसे की जांच जारी है।