न्यायिक हिरासत में जेल भेज गए बहराइच हिंसा के पांचों आरोपित

बहराइच हिंसा
आरोपितों को पेशी के लिए ले जाते सुरक्षाकर्मी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/बहराइच। बहराइच के महाराजगंज में हुई हिंसा के पांच आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। शुक्रवार सुबह सीजेएम प्रतिभा चौधरी के आवास पर आरोपितों की पेशी हुई, जहां से सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। आज आरोपितों की पेशी दीवानी न्यायालय में होनी थी। इसके लिए कोर्ट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई, लेकिन दीवानी न्यायालय में सुरक्षा कारणों को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक ने सीजेएम से वार्ता कर उनके आवास पर ही आरोपितों की पेशी करवाई।

रिमांंड पर लेगी पुलिस 

जिसके बाद अब्दुल हमीद, सरफराज उर्फ रिंकू और गांव के ग्राम प्रधान पति समेत पांच लोगों को शहर के पानी टंकी स्थित जजेज कॉलोनी में सभी की पेशी हुई। इसके बाद सभी को जिला कारागार में भेज दिया गया। थानाध्यक्ष हरदी कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि 14 दिनों की जेल हुई है। इसके बाद रिमांड पर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बहराइच हत्या के पांच आरोपित गिरफ्तार, दो युवक को एनकाउंटर में लगी पुलिस की गोली

मालूम हो कि, बहराइच जिले के महाराजगंज इलाके में 13 अक्टूबर को हुई साम्प्रदायिक हिंसा के पांच आरोपितों को गुरुवार को दोपहर में पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया था। हुए एनकाउंटर में दो आरोपी घायल भी हुए थे। मुठभेड़ भारत-नेपाल के बॉर्डर नानपारा कोतवाली क्षेत्र में सरयू मुख्य नहर के पास हाड़ा बसेहरी में हुई थी।

यूपी पुलिस कमिश्नर प्रशांत कुमार ने बताया कि 13 अक्टूबर को महाराजगंज में एक युवक की हत्या मामले में 17 अक्तूबर को बहराइच पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसमें फहीम, तालीब उर्फ सबलू, सरफराज, अब्दुल हमीद और अफजाल शामिल थे।

यह भी पढ़ें- बहराइच मुठभेड़ पर अखिलेश ने कहा, नाकामी छिपाने के लिए एनकाउंटर करा रही योगी सरकार