बहराइच हत्या के पांच आरोपित गिरफ्तार, दो युवक को एनकाउंटर में लगी पुलिस की गोली

बहराइच हिंसा
एनकाउंटर में घायल आरोपित।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/बहासइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दावा है कि हत्याकांड के पांच आरोपित नेपाल भागने की फिराक में थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस एनकाउंटर में दो आरोपित युवकों को गोली लगी है।

पुलिस की माने तो घटना के दिन से ही पुलिस आरोपितों की तलाश में थी। आज पुलिस को उनकी लोकेशन मिली, जिसके बाद उन्हें ट्रैक किया गया। एनकाउंटर में घायल हुए आरोपित का नाम सरफराज उर्फ ​​रिंकू और तालीम हैं।

पुलिस के मुताबिक आरोपितों की निशानदेही पर हत्या में उपयोग किए गए हथियार की बरामदगी के लिए जब पुलिस टीम लेकर गई तो इनके द्वारा वहां रखे हथियारों से पुलिस पर फायरिंग की गई। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें दो आरोपितों को गोली लगी है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने हत्या में उपयोग किए गए हथियार भी बरामद कर लिया है।

इस संबंध में एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने मीडिया को बताया कि पांच आरोपितों को पुलिस ने पकड़ लिया है। इनमें से दो को एनकाउंटर में गोली लगी है। मामला नेपाल सीमा के पास हांडा बसेहरी नहर के पास का है।

वहीं घायल आरोपितों का इलाज करने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा के डॉक्टर ने बताया कि दोनों के पैर में गोली लगी है। एक दाएं पैर में और एक बाएं पैर में। गोली निकलने का प्वाइंट नहीं मिला है। गोली अंदर ही फंसी हुई है। ऐसे में उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हत्या के मामले में बहराइच पुलिस ने जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम- फहीम, तालीम उर्फ ​​सबलू, सरफराज, अब्दुल हमीद, और अफजल है।

यह भी पढ़ें- बहराइच हिंसा पर प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी से की तत्काल कार्रवाई की मांग

बता दें कि बहराइच के थाना हरदी क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्रा रविवार शाम करीब छह बजे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए निकाले गए जुलूस में शामिल थे। यह जुलूस जब महराजगंज बाजार में एक समुदाय विशेष के मोहल्ले से गुजर रहा था, तभी दो पक्षों में कहासुनी हो गई। इस बीच रामगोपाल एक मकान की छत पर चढ़कर वहां लगा हरे रंग का धार्मिक झंडा उतार कर फेकने के साथ ही भगवा झंडा लहराने लगा, इस दौरान कुछ लोग उत्‍तेजक नारे भी लगा रहे थे। इसी दौरान किसी ने राम गोपाल को गोली मार दी थीं, जिससे वह वही ढेर हो गया था। जिसके बाद हिंसा व हत्‍या को लेकर बहराइच समेत कई जिलों में तनाव बढ़ गया था।

यह भी पढ़ें- बहराइच हिंसा पर बोलीं मायावती, सरकार जिम्मेदारी निभाती तो कभी नहीं होती ऐसी घटना