बाहुबली अतीक का नया ठिकाना साबरमती सेंट्रल जेल, कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी से पहुंचा गुजरात

अतीक अहमद की संपत्ति
अतीक अहमद। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। हाल ही में संपन्‍न हुए लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी की लोकसभा सीट से ताल ठोकने व बाद में कदम वापस खींच लेने वाले बाहुबली नेता अतीक अहमद को सोमवार को अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।

बाहुबली नेता को गुजरात की किसी जेल में रखने वाले सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज अतीक को कड़ी सुरक्षा-व्‍यवस्‍था के बीच पहले प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल से वाराणसी एयरपोर्ट लाया गया और फिर अतीक को वाराणसी से हवाई मार्ग के जरिए अहमदाबाद ले जाया गया। प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल के डिप्‍टी जेलर, सीओ दारागंज, एक एसआइ व अन्‍य अतीक को लेकर आज सुबह वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट की फटकार के बाद गिरफ्तार हुए बाहुबली अतीक

वहीं इससे पहले अतीक को स्थानांतरित किए जाने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश नैनी जेल में 31 मई को पहुंचा था। मेडिकल परीक्षण के बाद अतीक को सोमवार तड़के पांच बजे नैनी जेल से गुजरात जेल में शिफ्ट करने की कार्रवाई शुरू की गयी थी। अतीक को आज पूर्वान्‍ह 11 बजे की फ्लाइट से वाराणसी से अहमदाबाद एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया। वहां पहुंचने पर गुजरात पुलिस ने अपनी सुरक्षा में लेकर बाहुबली नेता को अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में दाखिल कराया।

यह भी पढ़ें- सातवें चरण में यूपी के मैदान में हैं आपराधिक छवि के 26 प्रतिशत उम्‍मीदवार, ADR ने जारी की रिपोर्ट, जानें कुछ खास बातें

बताते चलें कि अतीक अहमद पर बीएसपी विधायक राजू पाल की हत्या, लखनऊ के कारोबारी को गुर्गों से अगवा कराकर देवरिया जेल में पीटने सहित अन्य कई गंभीर आरोप हैं। अतीक पर लखनऊ के जमीन कारोबारी मोहित अग्रवाल की कई कंपनियों को जबरन अपने लोगों के नाम ट्रांसफर कराने का भी आरोप है।

इस घटना के बाद हड़कंप मच गया था। जेल में पिटाई की घटना के बाद हरकत में आई योगी सरकार ने अतीक को बरेली जेल भेजते हुए देवरिया कारागार के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की थी। वहीं अतीक अहमद को 20 अप्रैल को नैनी सेंट्रल जेल भेजा गया था, जबकि 23 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने जेल में पिटाई की घटना और अतीक के अपराधिक इतिहास को देखते हुए गुजरात की किसी जेल में भेजने का आदेश यूपी सरकार को दिया था।

यह भी पढ़ें- बोले अतीक, मीडिया ने बनाया माफिया, अखिलेश के लिए नहीं लड़ेगे चुनाव