आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ बुधवार को शोपियां मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। मारे गए लश्कर-ए-तैयबा के दोनों आतंकवादियों की पहचान हो गई है। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक एके 47 राइफल और एक पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि शोपियां के कांजीलुर इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने जवानों पर गोलियां चलानी शुरु कर दी। जिसपर सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई।
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि शोपियां में मारे गए दो आतंकवादियों में से एक जन मोहम्मद लोन राजस्थान के रहने वाले बैंक प्रबंधक की दो जून को की गई हत्या में शामिल था। एलाकाई देहाती बैंक के प्रबंधक विजय कुमार की कुलगाम के आरेह में एक बंदूकधारी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकी किया ढेर
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान तुफैल गनई के रूप में हुई है। वहीं दूसरे आतंकी की पहचान शोपियां निवासी जान मोहम्मद लोन के रूप में हुई है। आतंकी में से जान मोहम्मद लोन कई दूसरे अपराधों के अलावा, कुलगाम जिले में दो जून को बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या में भी शामिल था।
गौरतलब है कि कुलगाम जिले में दो जून को टारगेट किलिंग के तहत राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले बैंकर विजय कुमार की हत्या कर दी गई थी। आतंकियों ने बैंकर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी।