रसोई गैस कनेक्शन के दाम में भारी बढ़ोतरी, अब 1450 नहीं, देना होंगे 2200 रुपए

रसोई गैस कनेक्शन

आरयू वेब टीम। अगर आप भी एक नया गैस कनेक्शन लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर सुनकर आप चौंक जाएंगे। पेट्रोलियम कंपनियों ने नए घरेलू गैस कनेक्शन की कीमत में भारी बढ़ोतरी कर दी है। पहले सिलेंडर कनेक्शन के लिए 1450 रुपये देने होते थे, लेकिन अब इसके लिए आपको 750 रुपये और देने होंगे यानी कि कुल मिलाकर आपको 2200 रुपये देने होंगे।

पेट्रोलियम कंपनियों की तरफ से 14.2 किलो के गैस सिलेंडर के कनेक्शन में 750 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। वहीं अगर आप दो सिलेंडर के कनेक्शन लेते हैं तो आपको 1500 रुपये देने होंगे। यानी कि आपको इसके लिए 4400 रुपये देने होंगे। पहले इसके लिए 2900 रुपये देने पड़ते थे,यह बदलाव 16 जून से प्रभावी होगा।

यह भी पढ़ें- बड़ा झटका: अब कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर ने मारी 250 रुपये ऊंची छलांग

वहीं अब आपको रेगुलेटर के लिए भी 150 की जगह 250 रुपये खर्च करने होंगे। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पांच किलो के सिलेंडर की कीमत 800 से बढ़ाकर 1150 कर दी गई है।

पासबुक के लिए भी आपको 25 रुपये और पाइप के लिए 150 रुपये अलग से देने होंगे। इस हिसाब से पहली बार गैस सिलेंडर कनेक्शन और पहले सिलेंडर के लिए 3690 रुपये देने होंगे। इसमें भी आपको चूल्हे के लिए अलग से खर्च करना होगा।

यह भी पढ़ें- मई में दूसरी बार जनता को लगा महंगाई का झटका, गैस सिलेंडरों की बढ़ी कीमत