आरयू ब्यूरो, लखनऊ। एक ओर भारत की अखंडता के शिल्पी सरदार पटेल की जयंती के 150 वर्ष पूरे हुए हैं, वहीं ‘वंदे मातरम’ गीत की रचना के भी 150 वर्ष पूरे हो रहे हैं। भारत की एकता को अंग्रेजों ने तोड़ने की साजिश रची थी, लेकिन सरदार पटेल की सूझबूझ से देश की रियासतें एक धागे में बंध सकीं।
उक्त बातें लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बाराबंकी के फतेहपुर तहसील क्षेत्र के झांसापुरवा गांव में कार्यक्रम को संबोधित कर कही। यहां मुख्यमंत्री ने 1734 करोड़ रुपये की 254 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कर जिले को सौगात दी।
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री योगी ने डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और तत्पश्चात जनसभा स्थल पर सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार काशी विश्वनाथ की तर्ज पर महादेवा कॉरिडोर बनाने का कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग वंदे मातरम का विरोध करते हैं, वे भारत माता का विरोध कर रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए इस देश में कोई स्थान नहीं होना चाहिए। जो योजनाओं के लाभ लेने के लिए पहली लाइन में खड़े होते हैं, वही वंदे मातरम गाने से इंकार करते हैं। हमें ऐसे चेहरों को पहचानने की जरूरत है। योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार सभी धर्मस्थलों के विकास के लिए कार्य कर रही है। काशी में काशी विश्वनाथ धाम बना, अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण हुआ, महादेवा और देवा शरीफ का कायाकल्प किया जा रहा है।
योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के महापुरुषों को सच्चा सम्मान दिया सरदार पटेल की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ गुजरात में लगाकर उन्हें विश्व पटल पर सम्मान दिलाया गया। कांग्रेस ने कभी नहीं चाहा कि सरदार पटेल को उनका हक मिले। साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं, बल्कि नए भारत का नया उत्तर प्रदेश बन चुका है। उन्होंने कहा कि बाराबंकी के प्रगतिशील किसान इतिहास रच रहे हैं, औद्योगिक विकास की गति तेज हुई है, और केडी सिंह बाबू की हवेली को म्यूजियम के रूप में विकसित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- CM योगी का ऐलान, यूपी के स्कूलों में वंदे मातरम करेंगे अनिवार्य, कांग्रेस पर भी बोला हमला
इस अवसर पर राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा, विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा, दिनेश रावत, एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत, पूर्व सांसद उपेंद्र रावत, प्रियंका रावत, पूर्व विधायक शरद अवस्थी और जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।




















