महिलाओं को 40 प्रतिशत टिकट देने के ऐलान के बाद प्रियंका पर भड़कीं मायावती, घोषणा को बताया कोरी चुनावी नाटकबाजी

चुनावी नाटकबाजी

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के आज महिलाओं को 40 प्रतिशत टिकट देने के ऐलान के बाद कांग्रेस के विरोधी दलों में हलचल तेज हो गयी है। कुछ महीनों बाद होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर किए गए प्रियंका के ऐलान के कुछ ही देर बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रियंका गांधी पर जमकर निशाना साधा है। साथ ही मायावती ने प्रियंका के ऐलान को मात्र कोरी चुनावी नाटकबाजी बताया है।

कांग्रेस के प्रदेश मुख्‍यालय पर प्रियंका की घोषणा के बाद आज दोपहर यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने एक के बाद एक कर तीन ट्विट करते हुए प्रियंका के साथ ही कांग्रेस पर भी हमला बोला है। मायावती ने कहा कि कांग्रेस जब सत्‍ता में होती है व इनके अच्छे दिन होते हैं तो इनको दलित, पिछड़े व महिलाएं आदि याद नहीं आतीं, किन्तु अब जब इनके बुरे दिन नहीं हट रहे हैं तो पंजाब में दलित की तरह यूपी में इनको महिलाएं याद आई हैं व उन्हें 40 प्रतिशत टिकट देने की घोषणा प्रियंका की कोरी चुनावी नाटकबाजी है।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: मायावती ने अब मुख्‍तार अंसारी को माफिया बता काटा विधानसभा टिकट, BSP सरकार बनने पर सख्‍त कार्रवाई की भी कही बात

चिंता अगर वाजिब होती तो…

वहीं अपने दूसरे ट्विट में मायावती ने सवाल उठाते हुए कहा है कि महिलाओं के प्रति कांग्रेस की चिंता अगर इतनी ही वाजिब व ईमानदार होती तो केंद्र में इनकी सरकार ने संसद व विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का कानून क्यों नहीं बनाया? कांग्रेस का स्वाभाव है ’कहना कुछ व करना कुछ’ जो इनकी नीयत व नीति पर सवाल खड़ा करता है।

…जो कांग्रेस-भाजपा आदि में देखने को नहीं मिलती

इसके साथ ही मायावती ने अपने अंतिम ट्विट में कहा है कि यूपी व देश में महिलाओं की आधी आबादी है तथा इनका हित व कल्याण ही नहीं, बल्कि इनकी सुरक्षा, आदर-सम्मान के प्रति ठोस व ईमानदार प्रयास सतत् प्रक्रिया, जिसके प्रति मजबूत इच्छाशक्ति जरूरी, जो कांग्रेस व भाजपा आदि में देखने को नहीं मिलती है जबकि बीएसपी ने ऐसा करके दिखा दिया है।

यह भी पढ़ें- लड़की हूं, लड़ सकती हूं नारे के साथ UP की सियासत में प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान, विधानसभा चुनाव में महिलाओं को कांग्रेस देगी 40 प्रतिशत टिकट