आरयू वेब टीम। जय शाह ने हाल ही में आइसीसी में चेयरमैन की जिम्मेदारी संभाली है। आइसीसी में जय शाह द्वारा चेयरमैन की भूमिका संभालने के बाद से बीसीसीआइ को एक सचिव की जरूरत थी। अब बीसीसीआइ ने इस पद के लिए असम के पूर्व क्रिकेटर देवजीत सैकिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का नया सचिव बनाया है।
बीसीसीआइ ने रविवार को विशेष आम बैठक की थी। इस बैठक में नए सचिव को चुना गया है। इस बीच, प्रभतेज सिंह भाटिया ने भी बैठक में कोषाध्यक्ष का पदभार संभाला है। इन दोनों ने ही सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए नामित किया था। जय शाह के आइसीसी चेयरमैन बनने के बाद, सैकिया को बीसीसीआइ का कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति बीसीसीआइ के मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने की थी, जिन्होंने सैकिया को कार्यवाहक सचिव का पद सौंपने के लिए अपनी संवैधानिक शक्तियों का उपयोग किया।
यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी पर फैसले से पहले जय शाह को मिली ICC चेयरमैन की कुर्सी
रोजर बिन्नी ने बीसीसीआई के संविधान के खंड 7(1)(डी) का हवाला देते हुए सैकिया को सचिवीय जिम्मेदारियां सौंपीं था। सैकिया एक पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर हैं और राज्य के महाधिवक्ता भी हैं। इस प्रावधान के अनुसार, यदि किसी प्रमुख पदाधिकारी की अध्यक्षता की स्थिति में कोई अस्वस्थता या रिक्तता होती है, तो अन्य किसी पदाधिकारी को अस्थायी रूप से यह कार्य सौंपा जा सकता है।
बिन्नी ने सैकिया को एक पत्र लिखकर विश्वास जताया कि वे अपनी पूरी क्षमता और आत्मविश्वास के साथ सचिव के कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे, जब तक कि पद रिक्त नहीं होता या संबंधित प्रक्रिया के तहत नई नियुक्ति नहीं की जाती।