दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, ऋषभ पंत को मिली कप्तानी

बीसीसीआइ

आरयू वेब टीम। बीसीसीआइ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है।  सीनियर पुरुष चयन समिति ने बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले दो चार दिवसीय मैचों के लिए इंडिया-ए टीम का चयन किया है। ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं साई सुदर्शन को उपकप्तानी सौंपी गई है।  टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया है, जबकि केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और मोहम्मद सिराज टीम का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें- BCCI अध्‍यक्ष बने मिथुन मन्हास, राजीव शुक्‍ला समेत इन्हें मिली जिम्‍मेदारी

दरअसल इंडिया-ए की टीम 30 अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच खेलेगी। पहला मैच 30 अक्टूबर से दो नवंबर और दूसरा मैच छह नवंबर से नौ नवंबर के बीच खेला जाएगा। केएल राहुल और मोहम्मद सिराज दूसरे मैच के लिए टीम से जुड़ेंगे। युवा आयुष म्हात्रे को भी टीम में शामिल किया गया है।

पहले चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया-ए टीम-

ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, अंशुल कंबोज, यश ठाकुर, आयुष बदोनी और सारांश जैन।

दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया-ए टीम-

ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बराड़, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।

यह भी पढ़ें- BCCI का बड़ा एक्शन, असिस्टेंट कोच समेत तीन को किया बाहर