बंगाल की खाड़ी में मंडरा रहा चक्रवाती तूफान मोंथा का खतरा, IMD ने जारी किया अलर्ट

आरयू वेब टीम। बंगाल की खाड़ी में पैदा हुआ गहरे दबाव का क्षेत्र तीव्र होता जा रहा है, जिसके 28 अक्टूबर को चक्रवाती तूफान मोंथा के रूप में बदल जाएगा, जिसके चलते कई राज्यों में भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आंध्र प्रदेश तट पर मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा के आस-पास से 28 अक्टूबर की शाम या रात्रि के समय 110 किलो मीटर प्रति घंटे तक की अधिकतम हवा की गति वाले प्रचंड चक्रवाती तूफान के रूप में गुजरने की अत्यधिक संभावना है।

चक्रवाती तूफान की संभावना को देखते हुए ओडिशा सरकार ने सभी 30 जिलों को अलर्ट पर रखा है। आईएमडी के अनुसार ओडिशा में 28 और 29 अक्टूबर को बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश होगी। आइएमडी ने ओडिशा के कई दक्षिणी और तटीय जिलों के लिए ‘रेड’, ‘ऑरेंज’ और ‘येलो अलर्ट’ जारी किए हैं। ओडिशा में कुछ स्थानों पर 20 सेंटी मीटर से अधिक बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें- दिवाली के बाद दिल्ली-NCR बनी गैस चैंबर, गंभीर श्रेणी में पहुंची वायु गुणवत्ता

वहीं पूर्वी मध्य अरब सागर और दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर विकसित हो रहे चक्रवाती सिस्टम के मद्देनजर भारतीय सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) और संबंधित राज्य सरकारों के साथ समन्वय में स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार रायलसीमा, तमिलनाडु, केरल और माहे में 27 और 28 अक्टूबर को भारी से बहुत भारी बारिश, तटीय कर्नाटक में 26-28 अक्टूबर के दौरान, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 26-30 अक्टूबर के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है।

दरअसल गहरे दबाव का क्षेत्र पोर्ट ब्लेयर से लगभग 610 किलोमीटर पश्चिम, चेन्नई से 790 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व, विशाखापत्तनम से 850 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व, काकीनाडा से 840 किलोमीटर दक्षिण पूर्व तथा गोपालपुर (ओडिशा) से 950 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में केंद्रित है।

मौसम विभाग के अनुसार दबाव के क्षेत्र को देखते हुए अगले 24 घंटों में तिरुवल्लूर, चेन्नई, रानीपेट, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम और पुदुचेरी में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। तमिलनाडु, पुडुचेरी व कराईकल क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर बिजली चमकने एवं गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में तूफान व बारिश से करीब 140 फ्लाइट कैंसिल व लेट