आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। काकोरी इलाके में आज रोडवेज बस की चपेट में आने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों को जुटता देख चालक वाहन समेत भाग निकला। वहीं मौक पर पहुंचे मृतक के भाई ने ड्राइवर की पहचान करते हुए तीन युवकों को बस से कुचलकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही घटना की जांच कर रही है।
काकोरी पुलिस के अनुसार इलाके के ही खानपुर मऊ निवासी फूलचन्द्र का बेटा भोला(21) आज सुबह अपनी बाइक से लखनऊ शहर जाने के लिए निकला था। तभी नई बस्ती पुलिया के पास मलिहाबाद के तिलसुवा गांव निवासी उसके दोस्त गौरव (22) और अजय (23) मिल गए। जिसके बाद भोला बाइक रोककर दोनों से बात ही कर रहा था कि तभी बहररू की ओर से आ रही रोडवेज की बस (संख्या यूपी 32 सी जेड 8020) ने तीनों को कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सनसनीखेज आरोप से सकते में आई पुलिस
शुरूआत में सिफ सड़क दुर्घटना मान रही पुलिस उस समय सकते मे आ गई जब घटना की जानकारी पाकर मौके पर कलपते हुए पहुंचे भोला के भाई बब्लू तीनों दोस्तों की हत्या की बात बताई। उसने चालक की शिनाख्त करते हुए पुलिस को बताया कि घटना के समय तिलसुवा गांव निवासी हरिओम बस चला रहा था।
यह भी पढ़ें- गलत दिशा से जा रही बस ने आगरा एक्सप्रेस-वे पर वैन को मारी टक्कर, किशोर समेत तीन की मौत
जिसने पुरानी रंजिश के चलते तीनों दोस्तों की जानबूझकर जान ली है। इतना ही नहीं उसे ऐसा करते खानपुर मऊ के ही निवासी अवधेश और गौरीशंकर ने भी देखा है। हरिओम पहले भी भोला को जान से मारने की धमकी दे चुका था। भोला की तहरीर पर पुलिस आरोपित बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश करने का दावा कर रही है।
इंस्पेक्टर काकोरी ने बताया चालक की तलाश की जा रही है, इसके अलावा किस बात को लेकर भोला की हरिओम से दुश्मनी चल रही थी इसका भी पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- ट्रक की चपेट में आने से बाइकसवार मां-बेटी की मौत, चालक घायल, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन