भाजपा की घोषणा, रेखा गुप्ता होंगी दिल्‍ली मेयर पद की प्रत्याशी

रेखा गुप्ता
रेखा गुप्‍ता। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। अटकलों पर विराम लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी ने एमसीडी मेयर का चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। 250 सदस्यीय नगर निकाय में 104 सीटों पर जीत हासिल करने वाली भाजपा ने मंगलवार को मेयर और डिप्टी मेयर सहित एमसीडी के विभिन्न पदों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। एमसीडी के नतीजे घोषित होने के बाद भाजपा ने कहा था कि मेयर का पद एक ओपन पोस्ट है।

इसके साथ ही मंगलवार को पार्टी ने पार्षद रेखा गुप्ता को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है। रेखा गुप्ता शालीमार बाग से तीन बार की पार्षद हैं। वहीं, राम नगर वार्ड के कमल बागड़ी डिप्टी मेयर पद के लिए लड़ेंगे। इससे एक दिन पहले सोमवार को राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पार्टी सभी पदों पर चुनाव लड़ेगी। सचदेवा ने कहा, “हम बेहतरीन तरीके से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे… भाजपा में सब कुछ चर्चा के बाद तय होता है और वरिष्ठ नेताओं की ओर से निर्देश दिए जाएंगे। नामों की घोषणा कल की जाएगी और चयनित उम्मीदवार एमसीडी मुख्यालय में अपना नामांकन दाखिल करेंगे।”

यह भी पढ़ें- AAP की घोषणा, शैली ऑबरोय होंगी दिल्ली के मेयर पद की उम्मीदवार

इस बीच, वार्ड नंबर 35 (मुंडका) से जीते निर्दलीय पार्षद गजेंद्र दराल भाजपा में शामिल हो गए हैं। इसके साथ भाजपा के पास अब कुल 105 पार्षद हैं। भाजपा के सूत्रों ने कहा कि दो अन्य निर्दलीय उम्मीदवार भी पार्टी के बागी नेता हैं और वे भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

सोमवार को आप विधायक सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और आतिशी की मौजूदगी में आप के मेयर और डिप्टी मेयर के उम्मीदवारों शैली ओबेरॉय और एले मुहम्मद इकबाल और स्थायी समिति के पदों के लिए चुने गए चार पार्षदों ने सिविक सेंटर में अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कहा कि सभी नामांकन स्वीकार कर लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- MCD चुनाव में जीत के बाद CM केजरीवाल ने दिल्लीवासियों का जताया आभार, कही ये बातें