आरयू वेब टीम। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पंजाब पहुंची है। पंजाब में अपनी पदयात्रा शुरु करने से एक दिन पहले राहुल गांधी ने मंगलवार की दोपहर में अमृतसर जाकर स्वर्ण मंदिर में माथा टेका। इस दौरान राहुल का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला।
वहीं स्वर्ण मंदिर में राहुल गांधी ने केसरिया रंग की पगड़ी पहने हुए थे और मंदिर में कतारबद्ध खड़े होकर माथा टेका। इसके अलावा राहुल गांधी अरदास में भी शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान की तस्वीरें शेयर कर राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, “गुरु के द्वारे, श्री हरमंदिर साहिब पहुंच कर मानवीय मूल्यों में विश्वास और भी गहरा हो जाता है। सत श्री अकाल!”
वहीं कांग्रेस ने राहुल गांधी की स्वर्ण मंदिर पहुंचने की जानकारी देते हुए ट्वीट कर कहा कि, “पंजाब में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत से पहले आज राहुल गांधी ने अमृतसर स्थित धार्मिक एकता के प्रतीक विश्व प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर में माथा टेका और देश की सुख-शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की।”
यह भी पढ़ें- UP पहुंची भारत जोड़ो यात्रा में शामिल प्रियंका का कटाक्ष, अडानी-अंबानी के हाथों बिके बड़े-बड़े नेता, लेकिन मेरे भाई को कभी नहीं पाएंगे खरीद
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जयराम रमेश ने बताया कि पंजाब में 12 जनवरी को यात्रा सिर्फ सुबह की पारी में होगी और जो दूरी तय है उसे पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि लोहड़ी त्योहार के मद्देनजर यह यात्रा 12 जनवरी की दोपहर के बाद और फिर 13 जनवरी को पूरे दिन विश्राम में रहेगी।
बता दें इसके पहले जब भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में थी तो राहुल गांधी ने विभिन्न समूहों के साथ बातचीत की थी। इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत समेत कई किसान संगठनों के लोगों से भी राहुल गांधी ने संवाद किया। इस मौके पर टिकैत ने कांग्रेस नेता के सामने न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी समेत कई मुद्दे रखे।