भारत का फैसला, रूस-यूक्रेन तनाव के बीच एयर बबल सिस्टम बहाल

एयर बबल सिस्टम
प्रतीकात्‍मक फोटो।

आरयू वेब टीम। रूस और यूक्रेन के युद्ध के मुहाने पर पहुंच जाने से रोकी गई भारत-यूक्रेन विमान सेवाएं फिर से शुरू हो रही हैं। इसके बाद पूर्वी यूरोपीय देश से भारतीय नागरिक अपने देश आ सकेंगे। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयर बबल व्यवस्था के तहत भारत-यूक्रेन के बाद विमान सेवाओं और सीटों की संख्या को लेकर लगाई गई पाबंदियों को हटा लिया है।

इसके बाद अब चार्टर फ्लाइट्स समेत बड़ी संख्या में उड़ान सामान्य तरीके से संचालित हो सकेगी। यूक्रेन के बदलते हालात को देखते हुए भारत सरकार ने यूक्रेन के साथ चल रहे एयर बबल सिस्टम को बहाल किया। जानकारी के मुताबिक लोगों की डिमांड को देखते हुए मंत्रालय ने फ्लाइट ऑपरेशन को नार्मल करने को लेकर आदेश जारी कर दिया है।

एयरलाइंस कंपनियों को इससे संबंधित तमाम जरूरी निर्देश दिए गए हैं. यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध स्थिति बनने के बाद भारत सरकार ने यहां से उड़ानों को लेकर पाबंदी लगा दी थी। विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर सिविल एविएशन मंत्रालय इस मामले की पूरी निगरानी कर रहा है। रूस के साथ बढ़ते तनाव के कारण यूक्रेन में मौजूदा हालात के बीच भारत ने अपने नागरिकों को यूक्रेन से अस्थायी रूप से लौटने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें- अमेरिका से तनाव के बीच उत्तर कोरिया ने दिखाई ताकत, किया लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल का परीक्षण

केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है। इससे पहले कीव में भारतीय दूतावास ने बुधवार को कहा था कि अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए निकट भविष्य में और उड़ानों का प्रबंध करने की योजना बनाई जा रही है। उसने एक बयान में कहा था कि उसे यूक्रेन से भारत के लिये उड़ान उपलब्ध नहीं होने के बारे में कई फोन कॉल मिल रहे हैं, लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे इससे परेशान नहीं हों और भारत यात्रा के लिये जल्द उपलब्ध उड़ान में बुकिंग कराएं।

बयान में बताया गया था कि अभी यूक्रेन से यूक्रेनेनियन इंटरनेशनल एयरलाइन, एयर अरेबिया, फ्लाई दुबई और कतर एयरवेज की उड़ानें चल रही हैं। अतिरिक्त मांगों को पूरा करने के लिए भविष्य में और उड़ानों की योजना बनाई जा रही है।

यह भी पढ़ें- रूस के रक्षा मंत्री के साथ राजनाथ सिंह की बैठक, S400 की सप्लाई सुनिश्चित करने व AK-203 डील को अंतिम रूप देने पर हुई चर्चा