भारी बारिश के चलते अगले आदेश तक रोकी गई केदारनाथ यात्रा

केदारनाथ यात्रा

आरयू वेब टीम। पहाड़ों के प्रदेश और देवताओं की धरती उत्तराखंड में मानसून पहुंच गया है। जिससे राज्यभर के कई हिस्सों में शनिवार से ही जमकर बारिश हो रही है। बारिश की वजह से कई जगह भूस्खलन भी हुआ है। लगातार हो रही बारिश की वजह से केदारनाथ यात्रा पर ब्रेक लगा दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह से सोनप्रयाग और गौरीकुंड से यात्रियों को आगे नहीं भेजा जा रहा है। इससे पूर्व सुबह आठ बजे तक कुल 5828 यात्री सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए रवाना हुए थे। भारी बारिश के कारण प्रदेशभर से सड़कों के बंद होने सहित भारी नुकसान की सूचना सामने आईं हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी में बदलेगा मौसम का मिजाज, कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

इस संबंध में रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आदेश जारी करते हुए कहा कि बारिश को देखते हुए अगले आदेशों तक केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है। जो श्रद्धालु यहां यात्रा और दर्शन के लिए पहुंच गए थे, उन सबको सोनप्रयाग में रोका गया है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु मौसम ठीक ना होने तक केदारनाथ यात्रा करने से बचें।

यह भी पढ़ें- सीतापुर-बरेली सहित 20 जिलों में होगी बारिश, यूपी के 13 शहरों में मौसम विभाग ने हीटवेव का भी जारी किया अलर्ट