सऊदी अरब: भारतीय उमरा यात्रियों की बस की हुई टैंकर से टक्‍कर, महिला-बच्चों समेत 45 लोगों की दर्दनाक मौत

सऊदी अरब

आरयू, इंटरनेशनल डेस्क। सऊदी अरब में भारतीय उमरा यात्रियों को लेकर जा रही एक बस भीषण हादसे का शिकार हो गई है। मक्का से मदीना जा रही बस एक डीजल टैंकर से टकरा कर भीषण आग की चपेट में आ गई। जिसमें 45 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी यात्री उमराह अदा करने के लिए सऊदी अरब पहुंचे थे और मक्का से मदीना की ओर जा रहे थे। मृतकों में ज्यादातर श्रद्धालु हैदराबाद के थे।

मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा भारतीय समयानुसार रविवार देर रात 1:30 बजे उस वक्त हुआ जब बस में सवार सभी भारतीय यात्री उमरा पूरा करने के बाद मदीना की ओर जा रहे थे। तभी मुफरिहात क्षेत्र के पास मक्का–मदीना मार्ग पर बस साइड से आ रहे डीजल टैंकर से टकरा गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उसके बाद उसमें आग लग गई। बस में सवार अधिकांश लोगों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय ज्यादातर लोग गहरी नींद में थे। मौके पर पहुंची सऊदी रेस्क्यू टीमों ने राहत बचाव अभियान शुरू किया, लेकिन तब तक कई यात्रियों की मौत हो चुकी थी। मृतकों में 18 महिलाएं, 17 पुरुष और दस बच्चे शामिल हैं। हादसे में सिर्फ बस का ड्राइवर ही जिंदा बचा है।

वहीं सऊदी अरब में हुए इस हादसे पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने दुख जताया है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि, “सऊदी अरब के मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से गहरा सदमा पहुंचा है। रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास इस दुर्घटना से प्रभावित भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों को पूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

वहीं तेलंगाना सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट कर बताया कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सऊदी अरब बस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया। पोस्ट में कहा, सहायता के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया है। मुख्यमंत्री रेड्डी ने सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रहे भारतीय तीर्थयात्रियों की दुखद बस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें- उमराह यात्रियों को मक्का ले जा रही बस हुई हादसे का शिकार, 20 की दर्दनाक मौत, 29 घायल

आगे कहा कि तेलंगाना सरकार के मुख्य सचिव के. रामकृष्ण राव और तेलंगाना डीजीपी शिवधर रेड्डी को पीड़ितों का विवरण तुरंत एकत्र करने और यह पुष्टि करने का निर्देश दिया कि कितने लोग तेलंगाना के थे। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल राहत उपायों के लिए विदेश मंत्रालय और सऊदी दूतावास के साथ समन्वय करने का भी निर्देश दिया। स्थानिक आयुक्त गौरव उप्पल को सतर्क कर दिया गया है और राज्य सचिवालय में एक कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिया गया है। कंट्रोल रूम से संपर्क करने के लिए नंबर 79979 59754 और 99129 19545 हैं।

यह भी पढ़ें- सऊदी जा रहे विमान का अमौसी एयरपोर्ट पर निकला पहिया, बाल-बाल बचे 298 यात्री