भोजपुरी एक्टर से मिलने लखनऊ पहुंची पत्‍नी ज्योति, पवन सिंह ने बुलाई पुलिस

पवन सिंह
पवन सिंह की पत्नी ज्योति को घर के अंदर जाने से रोकती पुलिस।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार पवन सिंह मौजूदा समय से कई कारणों से सुर्खियों में हैं। वे प्रोफेशनल फ्रंट पर भी चर्चा में बने हुए हैं और भाजपा की ओर से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। वहीं उनकी पत्‍नी ज्योति सिंह के साथ उनके रिश्ते पटरी पर नहीं आ पा रहे हैं। काफी समय से दोनों के बीच तनाव बना हुआ है। इसी बीच रविवार को ज्योति सिंह जैसे ही पवन से मिलने लखनऊ स्थित उनके आवास पर पहुंची, जहां उन्हें पुलिस का सामना करना पड़ा। लखनऊ की लेडी पुलिस उन्हें थाने ले जाने के लिए मौजूद रही।

दरअसल ज्योति सिंह अपने पति पवन सिंह से मिलने के लिए उनके लखनऊ में लूलू मॉल के पास सेलिब्रिटी गार्डन स्थित उनके आवास पहुंच गई हैं, लेकिन मौके पर ही पवन सिंह ने पुलिस भी बुला ली। जहां ज्योति ने पवन सिंह के घर पहुंच सिचुएशन को इंस्टा लाइव कर दिया। पुलिस पवन सिंह के निवास से ज्योति को हटाने की कोशिश में लगी हुई है। वहीं ज्योति सिंह इस जिद में हैं कि वे बिना पवन सिंह से मिले वापिस नहीं जाएंगी। इस पूरी घटना का वीडियो ज्योति सिंह ने अपने इंस्टा पर शेयर किया और बताया कि कैसे उन्हें परेशान किया जा रहा है।

ज्योति सिंह ने जो वीडियो शेयर कर कहा कि उसमें वो कह रही हैं कि “देखिए आप लोग ये लोग कैसे मेरे साथ कर रहे हैं। मैं यहां आई हूं और मुझे यहां से निकाला जा रहा है, आप लोगों के कहने पर ही मैं यहां आई थी। अब बताईए मैं क्या करूं” इस बीच वो पुलिस से भी पूछती नजर आईं कि आखिर किस केस पर आप मुझे लेने आईं हैं। इस पर लेडी पुलिस ने कहा कुछ नहीं बस आपको वहां बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें- निर्दलीय चुनाव लड़ने पर भाजपा ने भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को पार्टी से निकाला

इसके पहले सोशल मीडिया पर पवन सिंह की वाइफ ज्योति सिंह ने सार्वजनिक तौर पर एक पोस्ट लिखी और उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, प्रिय पति देव पवन सिंह जी, मैं कल आपसे और आपके परिवार से मिलने आपके निवास स्थान लखनऊ आ रही हूं। मुझे उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप मुझसे जरूर मिलेंगे। अगर आप कहीं और भी होंगे तो मैं आपका इंतजार अगले दो दिन तक वहां करूंगी या फिर आप जहां भी मुझे बुलाएंगे मैं आपसे मिलने वहां आ जाऊंगी। तो विनम्र निवेदन है कि आप मुझसे जरूर मिलें। बहुत सारी बातें करनी हैं और बहुत कुछ निर्णय आपके साथ बैठकर लेना है, इसलिए आप प्लीज मुझसे जरूर मिलिएगा। आपकी पत्नी ज्योति।

वहीं पवन सिंह ने राइज एंड फॉल में भी अपनी रिलेशनशिप पर बात की थी। उन्होंने बताया था कि उनकी रिलेशनशिप में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और तलाक की बात चल रही है।

यह भी पढ़ें- साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा की बढ़ी मुश्किल, दर्ज हुई शिकायत